Mala Sinha Struggle Story: इस दुनिया में हर किसी में कोई ना कोई कमी होती है लेकिन सपने हर कोई देखता है. हर इंसान अपनी लाइफ में कोई ना कोई गोल तय करता है जिसे पूरा करने की पूरी कोशिश करता है और ऐसा ही सपना बंगाली एक्ट्रेस माला सिन्हा ने भी देखा था. लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा था.


माला सिन्हा ने हिंदी सिनेमा पर लगभग 40 सालों तक राज किया और 100 से ज्यादा फिल्में कीं. उनके किरदार, फिल्में सबकुछ यादगार हैं. माला सिन्हा आज भले इंडस्ट्री से दूर हों लेकिन वो हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्रियों में से एक हैं. किस्मत ऐसी चमकी कि जिस वजह से उन्हें रिजेक्शन मिला था उसी के लोग दीवाने बन गए.


कौन हैं माला सिन्हा?


11 नवंबर 1936 को कोलकाता में माला सिन्हा का जन्म क्रिश्चियन नेपाली फैमिली में हुआ था. माला सिन्हा की फैमिली ओरिजनल पश्चिम बंगाल की है लेकिन बंटवारे के बाद उनका परिवार नेपाल में बस गया था. माला सिन्हा ने नेपाली एक्टर चिदंबर प्रसाद लोहानी से 1968 में शादी की थी.




जिनसे उन्हें एक बेटी प्रतिभा सिन्हा हुईं जिन्होंने कुछ बॉलीवुड फिल्में कीं लेकिन फ्लॉप हो गईं. माला सिन्हा ने बंगाली फिल्मों में काफी काम किया है और उनकी खूबसूरती के सभी दीवाने थे. माला सिन्हा को लगा कि वो हिंदी फिल्मों में हीरोइन बन सकती हैं इस सपने के साथ वो बेटी के साथ मुंबई आ गईं.


माला सिन्हा का संघर्ष और पहली फिल्म


बंगाली फिल्मों में फेमस होने के बाद भी माला सिन्हा को मुंबई आने के बाद काभी संघर्ष करना पड़ा था. माला सिन्हा ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि शुरुआती दिनों में एक प्रोड्यूसर ने उनके लुक्स का मजाक उड़ाया था. टाइम्स नाउ के मुताबिक, बिना नाम लिए माला सिन्हा ने बताया कि एक प्रोड्यूसर ने उनसे कहा, 'शीशे में कभी अपनी शक्ल देखी है?




ऐसी भद्दी नाक के साथ तुम हीरोइन बनने का सपना छोड़ दो.' इन सबके बाद माला सिन्हा बहुत रोईं, उन्हें बुरा भी लगा था लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. काफी दौड़-भाग और ऑडिशन देने के बाद माला सिन्हा को फिल्म बादशाह (1954) मिली लेकिन फिल्म फ्लॉप हुई. माला सिन्हा को पहचान साल 1959 में आई फिल्म धूल का फूल से मिली.


माला सिन्हा की फिल्में और लेगेसी


माला सिन्हा की एक हिट के बाद बैक टू बैक फिल्में मिलने लगीं. उन्होंने 'प्यासा', 'गीत', 'हिमालय की गोद में', 'आंखें', 'अनपढ़', 'दिल तेरा दीवाना', 'धूल के फूल', 'दे कलियां', 'मेरे हुजूर', 'संजोग', 'परवरिश', 'उजाला' जैसी सुपरहिट फिल्मों में बतौर लीड एक्ट्रेस काम किया है. माला सिन्हा ने कई बड़े सितारों के साथ काम किया है और जिनमें गुरु दत्, राज कपूर, जितेंद्र, राजकुमार, अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना, मनोज कुमार, शम्मी कपूर, राजेंद्र कुमार जैसे सुपरस्टार्स के नाम शामिल हैं.


यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या संग डिवोर्स की अफवाहों पर ट्रोल हो रहीं नताशा ने दिया करारा जवाब, बोलीं- 'कैसे लोग दूसरों को...'