मलाइका-अरबाज का हुआ तलाक, बीबर के कंसर्ट में एकसाथ आए थे नज़र
![मलाइका-अरबाज का हुआ तलाक, बीबर के कंसर्ट में एकसाथ आए थे नज़र Actress Malaika Arora And Arbaaz Khan Legally Divorced After 18 Years Of Marriage मलाइका-अरबाज का हुआ तलाक, बीबर के कंसर्ट में एकसाथ आए थे नज़र](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/05/11175627/Malaika-Arbaaz.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के रिश्तों को लेकर काफी दिनों से चली आ रही खींचातानी आज खत्म हो गई. मुंबई के बांद्रा फैमिली कोर्ट ने दोनों के तलाक की अर्जी पर आज मुहर लगा दी. मलाइका-अरबाज का 18 साल का पति-पत्नी का रिश्ता कोर्ट की मंजूरी के बाद अब खत्म हो गया है. कुछ महीने पहले ही दोनों ने कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी लगाई थी जिसे अब कोर्ट की मंजूरी मिल गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बेटे अरहान की कस्टडी मलाइका अरोड़ा खान को मिली है जबकि अरबाज खान जब चाहें अपने बेटे से मिल सकते हैं.
मलाइका-अरबाज की बांद्रा फैमिली कोर्ट के बाहर की तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें अरबाज व्हाइट शर्ट और ब्लू कैप में नजर आ रहे हैं. वहीं मलाइका अरोड़ा खान व्हाइट टॉप में दिखीं. तलाक के बाद की इन तस्वीरों में मलाइका और अरबाज दोनों भावशून्य नजर आएं.
आपको बता दें कि मलाइका और अरबाज कई बार साथ-साथ नजर आए जिसके बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि सबकुछ ठीक हो जाएगा. लेकिन आज के फैसले से यह साफ हो गया है कि पति-पत्नी का यह रिश्ता अब खत्म हो चुका है.
कल ही यानी 10 मई को मलाइका और अरबाज जस्टिन बीबर के कंसर्ट के लिए साथ-साथ डीवाय पाटिल स्टेडियम पहुंचे थे. मलाइका-अरबाज अपने बेटे अरहान के साथ कंसर्ट में पहुंचे थे. कुछ महीने पहले ही अरबाज-मलाइका बेटे अरहान के बर्थडे पार्टी में भी साथ-साथ नजर आए थे. सलमान को छोड़, पूरा खान परिवार इसमें शामिल हुआ था.
गौरतलब है कि अरबाज और मलाइका की शादी 1998 में हुई थी. 2002 में शादी के 4 साल बाद बेटे अरहान का जन्म हुआ था. 43 साल की मलाइका अरोड़ा खान और 49 साल के अरबाज खान के बीच तलाक बॉलीवुड के लिए कोई नई बात नहीं है. कुछ साल पहले ही सुपरस्टार रितिक रोशन और सूजैन खान ने तलाक लेने का फैसला किया था.
हाल ही में शादी के 16 साल बाद फरहान अख्तर और अधुना अलग हुए हैं. आपको बता दें कि फरहान (42) और अधुना भबानी (48) ने साल 2000 में शादी की थी. उनकी शादी फरहान की फिल्म ‘दिल चाहता है’ के रिलीज होने से एक साल पहले हुई थी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)