ऐसे में मुंबई के तमाम फिल्म पत्रकारों में इस खबर की पुष्टि करने को लेकर अफरा-तफरी सी मच गयी. इस बीच, एबीपी न्यूज़ संवाददाता रवि जैन की सीधे 71 वर्षीय अभिनेत्री मुमताज से बात हुई जो इस वक्त लंदन में हैं और पिछले कई सालों से वहीं रह रही हैं.
मुमताज ने फोन पर एबीपी न्यूज़ से कहा, "जाने कौन और क्यों ऐसी अफवाहें फैला रहा है? लोगों को इस तरह की अफवाह फैला कर क्या मिलता है? और ऐसा मेरे साथ पहली बार नहीं, बल्कि दूसरी बार हो रहा है!" काफी अच्छे मूड में लग रही मुमताज ने हंसते हुए एबीपी न्यूज़ से कहा, "इस वक्त मैं लंदन में अपने घर पर हूं और एंजॉय कर रही हूं और खुशी-खुशी अपनी जिंदगी जी रही हूं."
मुमताज ने आगे कहा, "आप समझ सकते हैं कि इस तरह की अफवाहों से मेरे फैन्स कितने दुखी होते होंगे. मुझे भी अफसोस होता है जब मैं अपने बारे में इस तरह की खबर सुनती हूं." ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब मुमताज के निधन की अफवाह उड़ी हो. कुछ ही महीने पहले भी इस तरह की खबरें सामने आई थीं.
बता दें कि मुमताज की मौत की खबर के फैलने के बाद उनकी बेटी तान्या माधवानी ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपनी मां के जिंदा होने की पुष्टि की. बाद में कोमल नाहटा ने अपने ट्वीट के जरिए मुमताज की मौत की गलत जानकारी देने को लेकर एक दूसरा ट्वीट भी किया और गलत जानकारी देने के लिए माफी भी मांगी.
सास, बहू और साजिश: देखिए फुल एपिसोड