Nafisa Ali Corona Positive: कोरोना से संक्रमित होने वाले एक्टर्स की फेहरिस्त में अब अभिनेत्री नफीसा अली (Nafisa Ali) का नाम भी जुड़ गया है. शुक्रवार को कोरोना (Coronavirus) से संक्रमित होने के बाद 64 साल की नफीसा अली को गोवा के एक सैन्य अस्पताल में दाखिल कराया गया है. अस्पताल से ही एबीपी न्यूज से फोन पर बात करते हुए नफीसा अली ने अपनी हालत के बारे में बताया, "कल मुझे बहुत तेज बुखार था और मेरा ऑक्सीजन लेवल भी काफी गिर गया था, मगर अब मैं पहले से बेहतर महसूस कर रही हूं."


उल्लेखनीय है कि नफीसा अली (Nafisa Ali) ने जुनून (1979), आतंक (1996), मेजर साब (1998), ये जिंदगी का सफर (2001), मलयालम फिल्म बिग बी (2007), लाइफ इन ने मेट्रो (2008), गुजारिश (2010), पंजाबी फिल्म लाहौर (2010), यमला पगला दीवाना (2011), साहेब बीवी और गैंगस्टर 3 (2018) जैसी कई फिल्मों में विभिन्न तरह की भूमिकाएं निभाईं. एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले नफीसा अली ने 1976 में मिस इंडिया का खिताब हासिल किया था. उससे पहले नफीला अली की पहचान एक राष्ट्रीय स्वीमिंग चैंपियन के तौर पर भी रही. 


नफीसा अली (Nafisa Ali) ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए खुद ही बताया कि उन्हें कोरोना कैसे हुआ. उन्होंने कहा, "हमारे एक मित्र ने कुछ ही दिन पहले किसी और दोस्त को अपनी कार से कहीं जाने के लिए लिफ्ट दी थी और मैं भी उसी कार में सवार थी. मेरे दोस्त ने जिस शख्स को लिफ्ट दी थी, अगले दिन उस शख्स मो कोरोना होने की खबर मिली. बाद में मुझमें भी कोरोना के लक्षण दिखने लगे और फिर जांच से पता चला कि मुझे कोरोना हो गया है."


Election 2022 Schedule: 5 राज्यों में बजा चुनावी बिगुल, चुनाव आयोग के ऐलान के बाद ये बोले BJP-SP-AAP और Congress के नेता


नफीला अली (Nafisa Ali) ने कहा, "18 जनवरी को मेरा 65वां जन्मदिन है और मैं उम्मीद करती हूं कि तब तक मैं ठीक हो जाऊंगी और अपने परिवार के साथ अपने बर्थडे का जश्न मना पाऊंगी." फिलहाल तृणमूल कांग्रेस की सक्रिय सदस्य नफीसा अली 2004 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर लखनऊ से चुनाव भी लड़ चुकी हैं और एक लम्बे समय तक कांग्रेस पार्टी से भी उनका जुड़ाव रहा है. उल्लेखनीय है कि 2018 में नफीसा अली ओवेरियन कैंसर (स्टेज 3) से भी ग्रस्त हो गईं थीं, जिससे उबरने में वे कामयाब रहीं.


Assembly Election 2022 Date: पांच राज्यों में चुनावी शंखनाद, 10 मार्च को नतीजे, जानिए यूपी-पंजाब-उत्तराखंड-गोवा और मणिपुर में कब पड़ेंगे वोट