Nargis Dutt Birth Anniversary: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री नरगिस को तो आप जानते ही होंगी. नरगिस हिंदी सिनेमा की वो एक्ट्रेस हैं जिन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में कीं. फिल्मों के अलावा नरगिस की पर्सनल लाइफ भी खूब सुर्खियों में रही है. जब भी उनकी लव स्टोरी की बात होती है तो राज कपूर का जिक्र होना जरूरी होता है. लेकिन नरगिस की उनके पति सुनील दत्त के साथ ही एक प्यारी सी लव स्टोरी रही है जिसे एक फिल्म में दिखाया भी गया था.
1 जून 1929 को कोलकाता में नरगिस का जन्म एक मुस्लिम परिवार में हुआ था. 1935 में नरगिस ने फिल्म तलाश-ए-इश्क से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. नरगिस का पहला प्यार राज कपूर थे लेकिन उन्होंने सुनील दत्त से शादी की और उनसे ही फैमिली बनाई. नरगिस की बर्थ एनिवर्सरी पर चलिए उनसे जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं.
नरगिस का पहला प्यार रहा अधूरा
साल 1946 के आस-पास राज कपूर और नरगिस की मुलाकात हुई. राज कपूर उन्हें देखते ही दिल हार बैठे थे और मेल-जोल बना रहे इसके लिए राज कपूर ने नरगिस को फिल्म आग के लिए साइन कर लिया. साल 1948 में फिल्म आग आई और इसी दौरान राज कपूर के साथ नरगिस की नजदीकियां भी बढ़ीं. इसके बाद दोनों ने साथ में ढेरों फिल्में दीं जो हिट रही और इन दोनों की लव स्टोरी भी बनने लगी.
राज कपूर और नरगिस करीब आए लेकिन नरगिस को राज कपूर से वो नहीं मिल पाया जो एक आम लड़की चाहती थी. नरगिस ने काफी कोशिश की लेकिन राज कपूर उन्हें मिसेज कपूर नहीं बना सके इसलिए नरगिस ने राज कपूर से दूरियां बना लीं.
नरगिस और सुनील दत्त की लव स्टोरी
सुनील दत्त जब रेडियो में काम करते थे तब से ही नरगिस के फैन थे. जब सुनील दत्त को पहली बार नरगिस के साथ काम करने का मौका मिला तो उन्होंने उसे जाने नहीं दिया. फिल्म मदर इंडिया में सुनील दत्त नरगिस के बेटे बने और यही फिल्म थी जिसके बाद सुनील और नरगिस करीब आए. फिल्म मदर इंडिया में एक सीन होता है जिसमें गांव में आग लग जाती है और शूटिंग के दौरान सच में आग लग जाती है.
सभी इधर-उधर भागते हैं लेकिन आग में नरगिस फंस जाती हैं. वो बचाओ-बचाओ बोलती हैं लेकिन उनकी तरफ ध्यान नहीं देता है लेकिन सुनील दत्त बिना खुद की परवाह किए आग में कूद पड़ते हैं. सुनील दत्त काफी घायल हो जाते हैं और अगले दिन नरगिस उन्हें देखने जाती हैं तो इमोशनल हो जाती हैं. तभी उन्होंने सुनील दत्त से पूछा कि वो जान की परवाह किये बिना उन्हें बचाने आग में क्यों कूद गए तो सुनील दत्त ने उन्हें प्रपोज कर दिया.
ब्रेकअप के बाद नरगिस भी काफी अकेली हो गई थीं और उन्होंन सुनील दत्त को हां कह दी. साल 1958 में ही सुनील दत्त और नरगिस ने शादी कर ली थी, जिनसे उन्हें पहली संतान संजय दत्त हुए. इसके बाद उन्हें दो बेटियां भी हुईं. जानकारी के लिए बता दें, अगर आपने शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ओम शांति ओम देखी होगी तो उसमें शूटिंग के दौरान आग वाला सीन होता है वो सुनील दत्त और नरगिस के उस सीन से इंस्पायर था.
नरगिस का निधन
नरगिस ने सुनील दत्त से शादी की और उन्हें तीन बच्चे हुए. नरगिस मिसेज दत्त बनकर काफी खुश थीं और सुनील दत्त के साथ हैपिली मैरिड लाइफ जी रही थीं. तभी उनके अग्नाशय में कैंसर हो गया. सुनील दत्त ने नरगिस के इलाज में कोई कसर नहीं छोड़ी लेकिन साल 1981 में नरगिस दुनिया छोड़कर चली गईं. नरगिस की डेथ मात्र 51 साल की उम्र में हुई थी.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3 Host: 'बिग बॉस ओटीटी' का नया सीजन होगा खास, जब अनिल कपूर लगाएंगे कंटेस्टेंट्स की क्लास, देखें प्रोमो