नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में 15 दिसंबर को नागरिकता कानून के विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों और पुलिस के बीच हुए झड़प को लेकर बॉलीवुड सितारे मुखर होकर कर छात्रों के सपोर्ट में आ गए हैं. वहीं कई बॉलीवुड सैलिब्रिटीज अभी भी इस मामले पर कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहे हैं. बॉलीवुड एकट्रेस परिणीति चौपड़ा ने पुलिस द्वारा छात्रों पर किए गए लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की है.


ट्विटर के जरिए उन्होंने देश के हालात पर भी चिंता व्यक्त की है. परिणीति ने ट्वीट किया, "हमें अपने देश को लोकतांत्रिक देश कहना बंद कर देना चाहिए. अगर नागरिकों का अपने विचार रखने पर हर बार ऐसा होता रहे तो CAA को भूल जाइए. हमें एक बिल पास करना चाहिए और अपने देश को लोकतांत्रिक देश कहना छोड़ देना चाहिए. अपने मन की बात कहने के लिए निर्दोष लोगों की पिटाई की जा रही है."





इस मामले में अब तक कई बॉलीवुड हस्तियां अपनी राय रख चुकी हैं. एक्टर राजकुमार राव ने छात्रों पर हुई पुलिसिया कार्रवाई को निंदा की. उन्होंने कहा कि छात्रों के मामले में पुलिस ने जिस तरह की हिंसा का सहारा लिया, मैं उसकी निंदा करता हूं. लोकतंत्र में नागरिकों शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने का अधिकार है. इसके साथ ही मैं किसी भी तरह की सार्वजनिक संपत्ति को नष्ट करने की भी निंदा करता हूं. किसी भी समस्या का समाधान हिंसा नहीं है.





परिणीति चोपड़ा, राजकुमार राव के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी समेत कई हस्तियां सोशल मीडिया पर छात्रों का सपोर्ट करती नजर आईं और छात्रों पर की गई कार्रवाई को गलत ठहराया है.


एक्टर रितेश देशमुख ने छात्रों के सपोर्ट में ट्विटर पर लिखा, "लोकतंत्र में हर आवाज को सुनना चाहिए चाहे वो एक हो या एक हजार. उन्होंने आगे लिखा कि मैं किसी भी तरह की हिंसा के समर्थन में नहीं हूं. हमें हमेशा अपनी पुलिस फोर्स पर गर्व है, लेकिन इस बार लेकिन इस बार उन्हें स्थिति निपटने के दौरान ज्यादा दयालु होना चाहिए था. हमारे छात्र ये सब डिजर्व नहीं करते है."


ये भी पढ़ें


Jamia Protest: छात्रों पर हुई पुलिसिया कार्रवाई पर एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने जताया विरोध, पीएम मोदी से पूछा ये सवाल

CAA: छात्रों के समर्थन में आईं बॉलीवुड हस्तियां, महेश भट्ट ने दिया ये बयान