अभिनेत्री पायल रोहतगी को बूंदी कोर्ट से मिली जमानत, नेहरू परिवार पर की थी टिप्पणी
पायल को पचीस- पचीस हज़ार के दो ज़मानत मुचलके और पचास हज़ार के एक बेल बोंड पर ज़मानत दे दी गई. पायल रोहतगी ने नेहरु गांधी परिवार के सदस्यों को लेकर एक प्रकाशित किताब का हवाला देकर ख़ुद का एक वीडियो जारी किया था.
नई दिल्ली: बिग बॉस से सुर्ख़ियां बटोरने वाली अभिनेत्री पायल रोहतगी को सोशल मीडिया के ज़रिए अपना वीडियो वायरल करना भारी पड़ गया. बूंदी की अदालत ने आज पायल को जमानत पर रिहा करने के आदेश तो दे दिए लेकिन इससे पहले पायल को एक रात बूंदी की जेल में बितानी पड़ी. दरअसल, पायल रोहतगी ने नेहरु गांधी परिवार के सदस्यों को लेकर एक प्रकाशित किताब का हवाला देकर ख़ुद का एक वीडियो जारी किया था. इस वीडियो में पायल ने पंडित मोती लाल नेहरु के वैवाहिक जीवन से लेकर पंडित जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी तक के जन्म को लेकर कई बातें कही थीं. पायल का ये वीडियो बूंदी के एक कांग्रेस कार्यकर्ता चरमेश शर्मा को पसंद नहीं आया और चरमेश ने बूंदी के सदर थाने में पायल के ख़िलाफ़ आई टी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज करवा दिया.
बूंदी पुलिस ने पायल के ख़िलाफ़ जांच शुरू करते हुए उन्हें नोटिस देकर जवाब तलब किया लेकिन पायल ने पुलिस को किसी भी नोटिस का जवाब नहीं दिया. इसके बाद 15 दिसम्बर को बूंदी पुलिस ने अहमदाबाद जाकर पायल रोहतगी को हिरासत में ले लिया. अगले दिन पायल को गिरफ़्तार दिखाकर पुलिस ने ए सी जे एम हनुमान सहाय जाट की कोर्ट में पायल को पेश किया. अदालत ने अपने फ़ैसले में पायल को 24 दिसम्बर तक जेल भेजने का आदेश दिया. कोर्ट से पायल को पुलिस की जीप में बिठाकर सीधे बूंदी जेल भेज दिया गया और वहां पायल को अन्य पांच महिला बंदियों के साथ महिला बैरक में रखा गया. पायल ने सोमवार की रात जेल में मूली और पालक की सब्ज़ी के साथ रोटी खाई, इस उम्मीद के साथ कि अगले दिन उनकी ज़मानत अर्ज़ी मंज़ूर हो जाएगी.
राजस्थन में कांग्रेस की सरकार हैं ऐसे में पायल रोहतगी के जेल जाने के बाद राज्य कांग्रेस के ही नहीं बल्कि देश भर के सभी छोटे बड़े नेताओं ने सोशल मीडिया पर एक दूसरे को बधाई देकर ख़ूब ख़ुशियां मनाई थीं. मामला गांधी नेहरु परिवार का था इसलिए कोई नेता नंबर बटोरने में पीछे नहीं रहना चाहता था.
ख़ैर एक काली रात के बाद मंगलवार को पायल रोहतगी के लिए बूंदी कोर्ट से अच्छी ख़बर आ ही गई. अतिरिक्त ज़िला जज के यहां पायल के वक़ील ज़मानत अर्ज़ी सोमवार को दाख़िल कर चुके थे जिस पर आज सुनवाई के बाद पायल को पचीस- पचीस हज़ार के दो ज़मानत मुचलके और पचास हज़ार के एक बेल बोंड पर ज़मानत दे दी गई. इस ज़मानत आदेश के बूंदी जेल पहुंचने के बाद पायल रोहतगी जेल से बाहर आ जाएंगी. लेकिन पायल के एक दिन के लिए जेल जाने की ये घटना उन लोगों के लिए एक सबक़ ज़रूर होगी जो सोशल मीडिया पर कभी भी कुछ भी पोस्ट करने को आतुर रहते हैं.
यह भी पढ़ें-
निर्भया के हत्यारे अक्षय की अर्ज़ी पर SC में सुनवाई कल, फांसी पर निचली अदालत में भी सुनवाई