बॉलीवुड अभिनेत्री पायल रोहतगी को हाल ही में विवादित वीडियो मामले में जेल जाना पड़ा था. राजस्थान की बूंदी पुलिस ने पायल रोहतगी को गिरफ्तार किया था. इसके बाद 17 दिसंबर को पायल जमानत पर रिहा हो बाहर आईं हैं. बाहर आते ही पायल ने एक बार फिर विवादित बयान दे डाले हैं. CAA का समर्थन करते हुए पायल ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा है. इसके साथ ही पायल ने CAA का विरोध कर रहे अभिनेताओं पर भी टिप्पणी की है.
पायल बॉलीवुड एक्टर्स पर भड़ास निकालते हुए कहती हैं, "बॉलीवुड एक्टर्स काफी हद तक अनपढ़ हैं. मैंने मोतीलाल नेहरू पर एक वीडियो बनाया जिस पर गलत तरह से जानकारी फैलाई गई. वो वीडियो एक ऐसे व्यक्ति पर था जो आज जिंदा नहीं है." पायल ने आगे कहा, "इतिहास हमें गुमराह कर सकता है क्योंकि हम इतिहास में मौजूद नहीं थे. साथ ही वो लोग जो CAA के खिलाफ सड़कों पर उतर रहे हैं, वो जानबूझकर गलत सूचनाएं फैला रहे हैं. "
CAA का समर्थन करते हुए पायल का कहना है. जो लोग CAA का विरोध कर रहे हैं वो इस कानून को बिना इसे समझे या समझने के बाद भी ऐसा कर रहे हैं. पायल ने आरोप लगाते हुए कहा लोग इसका विरोध जान बूझकर कर रहे हैं ताकि दंगे भड़क सके. पायल का कहना है कि CAA राष्ट्र-विरोधी या मुस्लिम विरोधी नहीं है. ये कानून निष्कासित किए गए माइनॉरिटीज को आश्रय देने के लिए है. जिसे कांग्रेस ने ही बनाया था.
फरहान अख्तर पर निशाना साधते हुए पायल ने कहा, " अगर उन्हें CAA के बारे में कुछ नहीं पता है तो वे इसमें इतनी दिलचस्पी क्यों दिखा रहे हैं?" पायल कहती हैं फरहान कम से कम पहले इस कानून को समझ लें.
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड