बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा बेदी हाल ही में एक मुहिम से जुड़ी हैं. पूजा बेदी ने इस मुहिम के चलते ट्विवटर पर एक वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में वो अपील करती दिख रही हैं कि उनके फैंस या अन्य यूजर्स अपने अनुभव उनके साथ साझा करें और वो उनके सभी सवालों का जवाब देंगी.

पूजा बेदी ने ट्वीट कर लिखा, 'अगर आप भी सिर्फ दिखावा करती हैं और आपको मजा नहीं आता तो आप हैशटैग फेक ऑर्गेज्म की कहानियां और इससे जुड़े सवाल मुझसे साझा करें.' उन्होंने बताया कि वो 1 जून को ड्यूरेक्स इंडिया के पेज से लाइव आएंगी और दोपहर 1 बजे से फैंस के सवालों के जवाब देंगी.

पूजा बेदी ने इस ट्वीट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो में वो बता रही हैं कि देश में करीब 70 प्रतिशत महिलाएं असल में संबंध बनाते समय चरम सुख (ऑर्गेज्म) की स्तिथि को प्राप्त ही नहीं कर पातीं. वो कहती दिख रही हैं कि भारत में इस मसले पर कभी बात नहीं की गई लेकिन अब ड्यूरेक्स ने इसे उठाया है तो हमें भी इस पर बात करनी चाहिए. ड्यूरेक्स ने इस मुहिम को फेक ऑर्गेज्म का नाम दिया है. यानी कि आर्गेज्म को प्राप्त न करना लेकिन उसे प्राप्त करने का दिखावा करना.




ड्यूरेक्स इंडिया की इस मुहिम में पूजा के साथ कई और सेलेब्स सामने आए हैं. इसमें स्वरा भास्कर, अपारशक्ति खुराना और करन कुंद्रा जैसे सेलेब शामिल हैं. फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में मास्टरबेशन के सीन के चलते सुर्खियों में आईं स्वरा भास्कर ने इस मुहिम के समर्थन में ट्वीट करते हुए वीडियो शेयर किया.

इस वीडियो में स्वरा कहती दिख रही हैं कि पूजा मैं बहुत खुश हूं कि तुमने इस मसले पर बात करना शुरू किया. बीते दिनों मैं अपनी दोस्त इसी बारे में बात कर रही थी और वो कह रही थी वो मुझे बता रही थी कि किस प्रकार वो अपने पार्टनर से इस बारे में बात करने में शर्म महसूस कर रही थी.


इन स्टार्स ने भी साझा की अपनी राय