पणजी: अभिनेत्री पूनम पांडेय के पति सैम बॉम्बे को गोवा में गिरफ्तार कर लिया गया है. पूनम ने अपने पति के खिलाफ मारपीट और डराने-धमकाने की शिकायत दर्ज करायी थी. हाल ही में पूनम मांडेय ने सैम से शादी रचाई थी. इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा किया था.
पुलिस ने बताया कि यह घटना दक्षिण गोवा के कैनाकोना गांव में हुई थी जहां पांडेय एक फिल्म की शूटिंग कर रही थीं.
कैनाकोना पुलिस थाने के निरीक्षक तुकाराम चाव्हाण ने कहा, ‘‘पांडेय ने सोमवार देर रात शिकायत दर्ज कराई कि उनके पति सैम बॉम्बे ने उनके साथ मारपीट की और गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी. उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.’’ उन्होंने कहा कि पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है.