Rakhi Maa Roles In Film: खुद से पांच साल बड़े इस सुपरस्टार की मां बनी थीं राखी, अभिनय देख सब रह गए थे हैरान
Rakhi Maa Roles In Film: मशहूर एक्ट्रेस राखी गुलजार को निरूपा रॉय के बाद मदर ऑफ बॉलीवुड के नाम से जाना जाता है. राखी ने मां के किरदारों को फिल्मी पर्दे पर बहुत ही शानदार ढंग से निभाया है.
![Rakhi Maa Roles In Film: खुद से पांच साल बड़े इस सुपरस्टार की मां बनी थीं राखी, अभिनय देख सब रह गए थे हैरान Actress Rakhi is called the mother of bollywood. Rakhi Maa Roles In Film: खुद से पांच साल बड़े इस सुपरस्टार की मां बनी थीं राखी, अभिनय देख सब रह गए थे हैरान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/19/547b45c9f83f78d80650257ed1403da9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rakhi Maa Roles In Film: हिंदी फिल्मों में मां के किरदार को बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है. कई अभिनेत्रियों ने हिंदी फिल्मों में मां का रोल निभाया है, लेकिन कुछ अभिनेत्रियों ने मां के किरदार को हमेशा के लिए अमर कर दिया. इन्हीं अभिनेत्रियों में से एक हैं राखी गुलजार. राखी ने अपने करियर में कई फिल्मों में आइकॉनिक मां के रोल को निभाया है, जिसे आज भी याद किया जाता है.
मां के रूप में राखी के किरदार
निरूपा रॉय के बाद राखी गुलजार ही एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने हिंदी सिनेमा में मां के किरदारों को निभाकर अपनी अलग ही पहचान कायम की. उन्होंने हिंदी फिल्मों में मां के किरदार बहुत बेहतरीन तरह से निभाए हैं. फिल्म करण अर्जुन में बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान और शाहरुख खान की मां का रोल इस तरह से अदा किया कि जिसे भूलना आसान नहीं है. राखी द्वारा बोले गए फिल्म के संवाद आज भी दर्शकों की जबान पर रटे हैं, जैसे कि 'मेरे करण अर्जुन आएंगे'.
फिल्म करण अर्जुन के अलावा, राखी ने राम लखन में एक मजलूम मां का रोल अदा किया. इस फिल्म में वो अभिनेता जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर की मां के रूप में दिखाई दी थीं. इसके साथ खलनायक में निभाया गया रोल भी उनके आइकॉनिक किरदारों में गिना जाता है. इस फिल्म में उन्होंने संजय दत्त की मां का रोल निभाया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी.
यही नहीं, राखी ने सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन की मां का किरदार भी निभाया है. वो फिल्म 'शक्ति' में बिग बी की मां का रोल में दिखी थीं. जब राखी ने ये रोल अदा किया था तब अमिताभ बच्चन की उम्र 40 साल थी जबकि राखी की उम्र सिर्फ 35 साल, लेकिन बावजूद इसके राखी ने फिल्म में अपने अभिनय से सभी को चौंका दिया था.
जब Salman Khan की इस करीबी दोस्त ने खोला उनका सबसे बड़ा राज़, जानकर दंग रह जाएंगे आप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)