बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस रेखा (Rekha) जितनी अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के लिए मशहूर हैं उतना ही अपने अंदाज़ को लेकर भी. अक्सर वो लोगों से खुलकर मिलती हैं. किसी रिएलिटी शो में जाने के बाद वो पूरी तरह से उसमें खो जाती हैं. सभी जानते हैं कि रेखा कितनी बेहतरीन डांसर हैं. और इसीलिए वो जब भी मौका मिलता है डांस करने का मौका हाथ से जाने नहीं देती. और ये बाद रेखा ने एक बार फिर सही साबित कर दी है. दरअसल, हाल ही में रेखा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वो एक्ट्रेस रैपर बादशाह (Badshah) के गाने 'मर्सी (Mercy Song)' पर डांस करती हुई नज़र आ रही हैं.


काला चश्मा पहनकर झूमीं रेखा


इस वीडियो में रेखा (Rekha) काला चश्मा पहनकर बादशाह (Badshah) के गाने पर डांस करती नज़र आ रही हैं. और रेखा का यह अंदाज सभी को पसंद आता है. क्रीम कलर की साड़ी में रेखा गजब तो ढा ही रही थीं और उस पर काला चश्मा.. क्या कहना. बेहद ही खूबसूरत रेखा का ये वीडियो उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है. इसीलिए इस वीडियो पर फैन्स कमेंट कर रहे हैं और अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं.





175 से भी ज्यादा फिल्में कर चुकी हैं रेखा


एक्ट्रेस रेखा ने हिंदी फिल्मों के साथ साथ दक्षिण भारतीय सिनेमा में भी खूब नाम कमाया. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1966 में फिल्म 'रंगुला रत्नम' से की थी. जिसमें वो बाल कलाकार थीं. इसके बाद उन्होंने हिंदी सिनेमा में भी कदम रखा और करीबन 175 से ज्यादा हिंदी और दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम किया.


पद्मश्री से सम्मानित हो चुकी हैं रेखा


सिनेमा जगत में रेखा के योगदान को देखते हुए ही उन्हें पद्मश्री जैसे सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है. इसके अलावा भी उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया और इसीलिए समय-समय पर उन्हें सम्मानित किया गया. उन्होंने खूबसूरत, सिलसिला, आस्था, उमराव जान, खून भरी मांग, घर, दो अंजाने जैसी कई फिल्मों में काम किया.