रेणुका शहाणे सेक्स वर्करों के समर्थन में सामने आई हैं. उन्होंने अभिनेत्री सुचित्रा कृष्णमूर्ति के एक ट्वीट में अपराधियों व वेश्याओं को 'बराबर' कहे जाने पर अपनी राय जाहिर की है. रेणुका ने कहा कि सेक्स वर्करों पर लागू की गई परंपराओं में सुधार करने की जरूरत है.


सुचित्रा ने ट्वीट किया, "अम्मा ने हमेशा कहती थी कि पैसा सब कुछ नहीं है. अपराधियों व वेश्याओं के पास धन होता है. धन मायने नहीं रखता, लेकिन चरित्र व ईमानदारी मायने रखता है. मैं आज उनके शब्दों का सही अर्थ समझी हूं. मुझे कभी मध्यम वर्ग के मूल्यों को लेकर गर्व महसूस नहीं हुआ."

VIDEO: रणबीर कपूर ने जीत की खुशी में स्टेज पर प्रीति जिंटा को किया ऐसा KISS, आलिया भी हो गईं हैरान

इस पर रेणुका ने जवाब दिया, "सुचित्रा आपके अम्मा के प्रति कोई अनादर नहीं है, लेकिन महिला के तौर पर हमें उस अन्याय को सुधारने की कोशिश करनी चाहिए, जिसे हमारी परंपराओं ने वेश्याओं पर लागू किया है. हम वेश्याओं को भला-बुरा कहते हैं, मगर हमें अपराधियों व वेश्याओं को एक बराबर नहीं आंकना चाहिए."



रेणुका ने एक के बाद एक 4 ट्वीट किए और कई अहम सवाल उठाए. उन्होंने आगे कहा कि वेश्याएं हमेशा वो बेचती हैं जो उनका अपना होता है लेकिन अपराधी हमेशा दूसरों की चीजों को छीनना चाहते हैं. वेश्याओं को अक्सर इसमें जबरदस्ती धकेला जाता है. मानव तस्करी के जरिए 7 साल की छोटी बच्चियों को इसमें धकेल दिया जाता है. क्या उस उम्र में किसी बच्चे को न कहने का अधिकार दिया जाता है?

आदित्य रॉय कपूर ने खुद को बताया 'सिंगल', अर्जुन और परिणीति ने सामने ला दी सच्चाई

रेणुका ने कहा कि वेश्याओं के साथ बुरा बरताव किया जाता है उन्हें गाली दी जाती है, रेप किया जाता है, ड्रग्स दी जाती है और उनके साथ ये सब बेहद कम उम्र में किया जाता है. इस सब के बाद इस प्रकार हुए रेप के साथ उन्हें इस धंधे में उतार दिया जाता है. इतना ही नहीं उन्हें उनकी कमाई तक नहीं दी जाती.




ऐसा पहली बार नहीं है जब रेणुका सहाणे ने समाज में मौजूद बुराइयों को लेकर अपनी आवाज बुलंद की है. इससे पहले भी वो अक्सर महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर सामने आती रहती हैं.