Renuka Shahane share Memory: 'हम आपके हैं कौन' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म में माधुरी दीक्षित और सलमान खान के साथ काम कर चुकीं रेणुका शहाणे को भला कौन नहीं जानता है. उन्होंने कई सुपरहिट मराठी फिल्मों में भी काम किया है और हाल ही में एक पॉडकास्ट दिया. इस पॉडकास्ट में उन्होंने अपने पहले पीरियड के अनुभव के बारे में खुलकर बात की है.
एक्ट्रेस रेणुका शहाणे ने इस पॉडकास्ट में बताया कि उन्हें 10 साल की उम्र में पहला पीरियड आया था. उसके बाद एक्ट्रेस की लाइफ किस तरह बदली इसके बारे में उन्होंने खुलकर बात की है.
रेणुका शहाणे ने पहले पीरियल पर क्या कहा?
वीआर युवा को दिए एक पॉडकास्ट में रेणुका शहाणे ने इस बारे में खुलकर बात की है. उन्होंने कहा, 'मुझे 10 साल की उम्र में पहला पीरियड हुआ था. सोचिए, अब मैं 58 की हूं और मैंने अपनी लाइफ में उन दिनों को कितने महीने और साल फेस किया है. मैंने शारीरिक रूप से अपना बचपन एन्जॉय किया है वो भी बहुत कम समय के लिए. 10 साल की उम्र में मेरा दिमाग भी ठीक से डेवलप नहीं हुआ था और मेरी बॉडी में क्या-क्या होने लगा था. मैं लकी थी कि मेरी मां ने एक डायग्राम के जरिए मुझे सारी चीजें समझाईं, लेकिन मैं सच में समझने की उम्र में नहीं थीं कि ये सबकुछ मेरे साथ क्या हो रहा है और क्यों.'
रेणुका शहाणे ने आगे कहा, 'काफी समय लगा मुझे ये जानने में कि मेरे साथ ये जो कुछ भी हो रहा है ये बुरा नहीं है और न ही मैं बीमार हूं. मुझे समझ आया कि ये सब लड़कियों के साथ होता है. स्कूल में भी कोई नहीं जानता था कि मुझे पीरियड्स होते हैं, कम से कम मेरे क्लास में. मेरे दोस्त भी नहीं जानते थे. मैंने इंतजार किया जब उन्हें होगा और वो शेयर करेंगे तब मैं उन्हें समझा पाऊंगी.'
रेणुका शहाणे ने आगे कहा, 'उन्हें ये सब होने में कम से कम 3 साल लगे और मैं इन सालों में बहुत अकेली हो गई थी. आप कैसा महसूस करते हो जब आप कुछ कहना चाहो और आपको सुनने वाला कोई ना हो. मैं लकी थी कि मैं मां से सबकुछ शेयर कर सकती थी लेकिन उनसे भी कहां तक और क्या शेयर करती. इसके बारे में ना समाज में कोई बात करता,ना स्कूल में कोई बात करता था, जबकि हर लड़की को इसके बारे में पता होना चाहिए.'
कौन हैं रेणुका शहाणे?
7 अक्टूबर 1966 को मुंबई में जन्मीं रेणुका शहाणे एक मराठी परिवार को बिलॉन्ग करती हैं. कम उम्र में ही उन्होंने दूरदर्शन पर टीवी शोज करना शुरू कर दिया था और उन्हें लोग 'सुरभि' और 'अंताक्षरी' जैसे शोज के लिए पहचानते हैं. फिल्मों में भी उन्होंने काफी काम किया है और उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म 'हम आपके हैं कौन' (1994) थी. रेणुका शहाणे ने एक्टर आशुतोष राणा से साल 2001 में शादी की थी और उनसे उन्हें दो बेटे हैं.
यह भी पढ़ें: 41 साल की है ये भोजपुरी हसीना, जिसने इंस्टा पर पोस्ट की ऐसी तस्वीरें कि बढ़ गया है इंटरनेट का पारा