अपने गुलाबी बालों संग शायरी करती नजर आ रही हैं अभिनेत्री सारा अली खान
पिंक कलर्स के बालों का शो ऑफ करते हुए सारा ने इस तस्वीर के कैप्शन में चंद लाइने लिखी हैं. उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में, "गुलाबी बाल, टशन वाली चाल, छह दिन में हो जाए कमाल, तो करेंगे टोटल धमाल!''
![अपने गुलाबी बालों संग शायरी करती नजर आ रही हैं अभिनेत्री सारा अली खान Actress Sara Ali Khan seen become poet with her pink hair अपने गुलाबी बालों संग शायरी करती नजर आ रही हैं अभिनेत्री सारा अली खान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/02/09133522/sara-ali.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान और कार्तिक आर्यन पिछले कुछ दिनों से अपनी आने वाली फिल्म 'लव आज कल' के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. दोनों अपने फैंस से अपील करते नजर आ रहे हैं कि वे फिल्म जरूर देखें. जयपुर और अहमदाबाद का दौरा करने के बाद, दोनों को एक कॉलेज में फिल्म का प्रचार करते देखा गया. यहां तक कि उन्होंने 'लव आज कल' फिल्म का एक गाना 'मेहरमा' लॉन्च भी किया.
अब, सारा ने अपने नए लुक की एक तस्वीर पोस्ट की हैं, क्लोज-अप तस्वीर की खास बात यह कि इस तस्वीर के कैप्शन में सारा अली खान ने शायरी करने की कोशिश की है.
पिंक कलर्स के बालों का शो ऑफ करते हुए सारा ने इस तस्वीर के कैप्शन में चंद लाइने लिखी हैं. उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में, "गुलाबी बाल, टशन वाली चाल, छह दिन में हो जाए कमाल, तो करेंगे टोटल धमाल!''
सारा को उनके मजाकिया जवाबों और इंस्टाग्राम पर अतरंगी एक्टिविटी करने के लिए भी जाना जाता है. समय के साथ, उन्होंने खुद को एक समझदार इंसान के रूप में स्थापित किया है जो न तो शिकायत करती हैं और न ही किसी के बारे में दखल देती हैं. वास्तव में इस पोस्ट ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि वह अपनी जिंदगी खुल के जी रही हैं और अपने काम के प्रति काफी सजग हैं.
अभिनेत्री के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी पुरानी तस्वीरों पर गौर करें तो इस तरह की छोटी-छोटी कविताओं को उन्होंने उन्होंने अक्सर अपनी पोस्ट में इस्तेमाल किया है.
सारा और कार्तिक जल्द ही सिनेमाघरों में अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करते नजर आएंगे, क्योंकि उनकी अगली फिल्म 'लव आज कलरीज' 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे के अवसर पर रिलीज होगी. फिल्म इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित की जा रही है.
दशकों पुरानी तस्वीर को शेयर कर नीतू कपूर ने पति ऋषि कपूर के लिए लिखी ये प्यारी बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)