सारा अली का कार्तिक आर्यन को डेट करना मां अमृता सिंह को नहीं आ रहा पसंद
इन दिनों रियल लाइफ में भी इन दोनों के बीच बहुत कुछ ऐसा चल रहा है जो फैंस को भले ही पसंद आ रहा हो, लेकिन सारा की मां अमृता सिंह को ये सब कतई रास नहीं आ रहा है.
नई दिल्ली: इन दिनों एक्ट्रेस सारा अली खान और एक्टर कार्तिक आर्यन कई मौकों पर एक साथ नजर आ रहे हैं. 14 फरवरी यानि वैलेंटाइन डे पर दोनों की फिल्म 'लव आज कल 2' रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म को इम्तियाज अली ने बनाया है. इस फिल्म में सारा और कार्तिक आर्यन एक दूसरे प्रेम करते नजर आएंगे.
इन दिनों रियल लाइफ में भी इन दोनों के बीच बहुत कुछ ऐसा चल रहा है जो फैंस को भले ही पसंद आ रहा हो, लेकिन सारा की मां अमृता सिंह को ये सब कतई रास नहीं आ रहा है. अमृता की नापसंदगी के बावजूद भी सारा और कार्तिक आर्यन आए दिन साथ साथ नजर आ ही जाते हैं. जिसकी सोशल मीडिया पर चर्चा है.
दोनों का मिलना मां अमृता सिंह को नहीं पसंद
अमृता सिंह दोनों की नजदीकियों पर एतराज भी जता चुकी हैं. मां अमृता सिंह को बेटी का डेट करना पसंद नहीं आ रहा है. लेकिन बेटी सारा इन सब से बेपरवाह होकर कार्तिक आर्यन को डेट किए जा रही है. दोनों के बीच ब्रेकअप की खबरें भी आईं थीं लेकिन नये साल के मौके पर दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट भी किया जा चुका है जिसकी तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
सारा कर रही हैं कार्तिक को डेट
खबर है कि सोशल मीडिया पर दोनों की लगातार खबरें आने के बाद अमृता सिंह ने सारा से बात भी की है. अमृता अपनी इच्छा भी सारा को बता चुकी हैं. सारा आली के बारे में कहा जाता है कि सारा एक आजाद ख्याल लड़की है जिसे अपनी ही दुनिया और धुन में रहना पसंद आता है. सारा अली और कार्तिक आर्यन को लेकर अम़ृता सिंह परेशान हैं. एक समय में अमृता सिंह और सैफ आली खान की लव स्टोरी की भी खूब चर्चा हुई थी. सैफ अब अमृता के साथ नहीं रहते हैं वह अब करीना कपूर के साथ जीवन का आनंद ले रहे हैं इन दोनों से सैफ को एक बेटा भी है जिसका नाम तैमूर है.
अमृता ने की थी सैफ से शादी
बॉलीवुड में एक समय जब अमृता सिंह का करियर ऊंचाई छू रहा था तब सैफ अली खान फिल्मों में सफल होने के लिए संघर्ष कर रहे थे. दोनों के रिश्तों को लेकर सैफ अली के परिवार वाले खुश नहीं थे. बावजूद इसके दोनों ने शादी रचाई. यह शादी भी बॉलीवुड की चर्चित शादियों में से एक मानी जाती है. बाद में दोनों किन्ही कारणों से अलग हो गए हैं. सारा अली और कार्तिक आर्यन से जुड़ी खबरों के बीच अमृता और सैफ अली खान से जुड़े किस्से एक बार फिर चर्चाओं में आ गए हैं.