कैंसर से जूझ रहीं शगुफ्ता अली के पास एक पैसे नहीं, मदद को आगे आए जॉनी लीवर
जॉनी लीवर जिस तरह पर्दें पर लोगों को हंसाते हैं उसी तरह निजी जीवन में भी लोगों के चेहरे पर खुशी लाने से पीछे नहीं रहते. हाल ही में उन्होंने तंगहाली से जूझ रही एक्ट्रेस शगुफ्ता अली की मदद की.
हीरो नंबर 1 और सिर्फ तुम जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुकी शगुफ्ता अली आजकल आर्थिक तंगी का सामना कर रही हैं. कोरोना काल में एक्ट्रेस की माली हालत बहुत खराब हो चुकी है. सबसे बड़ा दुर्भाग्य यह है कि शगुफ्ता ब्रेस्ट कैंसर से जुझ रही हैं और कैंसर तीसरे स्टेज में पहुंच चुका है. शगुफ्ता ने इस बात का खुलासा किया कि एक्ट्रेस ने अपनी कार से लेकर गहने तक बेच दिए हैं और अब उनके पास बेचने के लिए कुछ नहीं बचा है. एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि वो 20 साल ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हैं एक्ट्रेस ने अब तक नौ कीमोथेरेपी सेशन कराई है. लेकिन अब उनके पास इलाज के लिए पैसे नहीं है. इसलिए उन्होंने कई लोगो से मदद की गुहार लगाई है. शगुफ्ता ने बताया कि फिल्म और टेलीविजन एसोशिएशन की तरफ से मदद की पेशकश की गई लेकिन वह बहुत थोड़ी रकम थी जिसे मैंने लेने से इंकार कर दिया.
शिविन नारंग ने भी दी मदद, सोनू सूद ने बताई मजबूरी
शगुफ्ता ने बताया कि जब मेरे बारे में पता चला तो एक्टर जॉनी लीवर ने सबसे मुझे मदद देने की पेशकश की, उसे मैंने स्वीकार कर लिया. इसके अलावा वीर एक अरदास के कोस्टार शिविन नारंग न भी शगुफ्ता की मदद की है. शगुफ्ता ने बताया इसके लिए मैं सोनू सूद से भी कॉन्टेक्ट करने की कोशिश की लेकिन वे आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोगों की मदद नहीं करते. वे सिर्फ सर्विस देते हैं’.
बीमार मां और भतीजी के साथ गुजर बसर
अपनी बीमार मां और भतीजी के साथ रह रहीं शगुफ्ता ने बताया, 'मेरे पिता और छोटे भाई का निधन हो गया है, जिससे मेरी शादी होने वाली थी उसका आठ साल पहले निधन हो गया. उन्होंने कहा, मैं 20 साल की थी तो मुझे तीसरी स्टेज का ब्रेस्ट कैंसर हुआ था. मेरी कीमोथेरेपी और सर्जरी हुई. सर्जरी के 17वें दिन मैं दुबई शो के लिए गई थीं. उस वक्त मेरी छाती में कुशन लगा था. कुछ समय पहले 54 साल की एक्ट्रेस ने स्पॉटब्वॉय को बताया था कि उन्होंने अपनी कई चीजें बेच दी हैं.
ये भी पढ़ें-
दिलीप कुमार को भारत रत्न नहीं मिलने से शत्रुघ्न सिन्हा को हैरानी, कहा- उनके जैसा कोई नहीं