(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
फिल्म के जरिए सोनाक्षी और शत्रुघ्न सिन्हा ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान को दे रहे हैं बढ़ावा
इस शॉर्ट फिल्म का निर्देशन शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे कुश सिन्हा ने किया है. इसका मकसद 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान को बढ़ावा देना है.
मुंबई: अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और उनके पिता, अभिनेता एवं राजनीतिज्ञ शत्रुघ्न सिन्हा एक फिल्म के जरिये ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान को प्रोत्साहित करेंगे.
‘मौके के पंख’ शीर्षक एक मिनट की फिल्म कुश सिन्हा द्वारा निर्देशित है. यह सरकार के ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान से प्रेरित है.
फिल्म में सोनाक्षी तीन भूमिकाओं में नजर आएंगी. इसमें सोनाक्षी अंतरिक्ष यात्री, एक मुक्केबाज और एक वकील की भूमिका में नजर आएंगी. वोइस ओवर शत्रुघ्न सिन्हा ने दिया है.
On National Education Day, I hope this inspires people to change their mindsets n understand that every girl deserves to be educated n treated as an equal. @kusshssinha n I are happy that we could work with @ShatruganSinha for the 1st time on this important cause. #MaukeKePankh pic.twitter.com/uFoFzOWbfH
— Sonakshi Sinha (@sonakshisinha) November 11, 2017
कुश ने कहा, ‘‘मैं उम्मीद करता हूं कि इस फिल्म से हम लोगों की मानसिकता बदलेंगे और उन्हें इस बात के लिए प्रेरित करेंगे कि वो लड़कियों के ख्वाबों को पूरा करने के लिए उन्हें प्रोत्सहित करें. यह आदर्शवादी लग सकता है लेकिन यह ठीक है.’’
उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, ‘‘यह मेरे लिए एक बड़ी जिम्मेदारी थी क्योंकि मैं अपने कुशल पिता और बहन को ले रहा था. इसलिए मुझे उचित ठहराना था और उनकी प्रतिभा से न्याय करना था. सोनाक्षी के जरिए हम महिलाओं को वे विभिन्न पेशेवर विकल्प देना चाहते थे जो वे अपने करियर में चुन सकती हैं.’’