पति के साथ इटली में छुट्टी मना रही हैं Sonam Kapoor, बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए शेयर किया वीडियो
इन दिनों एक्ट्रेस सोनम कपूर पति आनंद अहूजा के साथ इटली में एंजॉय कर रही हैं. जहां से उन्होंने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए एक वीडियो शेयर किया है.
![पति के साथ इटली में छुट्टी मना रही हैं Sonam Kapoor, बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए शेयर किया वीडियो Actress sonam kapoor enjoying in italy with husband anand ahuja shared baby bump flaunted video पति के साथ इटली में छुट्टी मना रही हैं Sonam Kapoor, बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए शेयर किया वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/04/8369ecd6f4bac43972d165a3a69fa2ef_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर (Sonam Kapoor) पिछले काफी समय से अपनी फर्स्ट प्रेग्नेंसी को लेकर काफी ज्यादा चर्चाओं में हैं. वह अक्सर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं, जिसको लेकर वो खूब सुर्खियां बटोरती हैं. वहीं उनके फैंस उनकी इन फोटोज़ को खूब ज्यादा पसंद करते हैं.
इन दिनों अभिनेत्री एक बार फिर से लाइमलाइट में हैं. दरअसल, अपनी पहली डीलिवरी से पहले सोनम कपूर (Sonam Kapoor) पति आनंद अहूजा (Anand Ahuja) के साथ इटली निकली हैं. और इन दिनों दोनों इटली में खूब एंजॉय कर रहे हैं.
शेयर किया वीडियो
View this post on Instagram
अपने इन खूबसूरत पलों को सोनम कपूर ने सोशल मीडिया के ज़रिए अपने फैंस के साथ भी शेयर किया है. बता दें, एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक छोटी सी वीडियो क्लिप शेयर की है, जिसमें वो पूल में एंजॉय करने के लिए तैयार होती दिख रही हैं. इस वीडियो में उनके साथ उनके पति आनंद अहूजा भी दिख रहे हैं.
इस वीडियो के अलावा, सोनम कपूर ने पूल के पास की एक तस्वीर भी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट की है, जिसमें आनंद बैठे नज़र आ रहे हैं, और सोनम उनके पैरों पर अपने पैर पसारे दिख रही हैं. बहरहाल, दोनों इन दिनों इटली में अपने लाइफ के खूबसूरत पलों का मज़ा उठा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Janhvi Kapoor: जान्हवी कपूर ने फ्रांस ट्रिप की तस्वीरें की शेयर, बहन अशुंला को सताया इस बात का डर
सोशल मीडिया के ज़रिए किया था प्रेग्नेंसी का ऐलान
गौरतलब है कि, अभी कुछ महिने पहले ही सोनम कपूर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था, जिसके बाद से ही वो लगातार खबरों में बनी रहती हैं, और उनकी बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटोज़ और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)