Soundarya Unknown Facts: 18 जुलाई 1972 के दिन कर्नाटक के कोलार में जन्मी सौंदर्या को फैंस आज भी मिस करते हैं. अगर 17 अप्रैल 2004 के दिन एक हादसे में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा न कहा होता तो यकीनन वह फिल्मी जगत का सबसे बड़ा सितारा होतीं. बर्थ एनिवर्सरी स्पेशल में हम आपको सौंदर्या की जिंदगी के उन किस्सों से रूबरू करा रहे हैं, जो आपने शायद ही सुने होंगे. 


पढ़ाई छोड़ एक्टिंग से जोड़ा था नाता


बता दें कि सौंदर्या के पिता एस सत्यनारायण एक्टर, राइटर और प्रॉड्यूसर थे. घर में फिल्मी माहौल मिला, जिसके चलते कम उम्र में ही सौंदर्या को अभिनय में रुचि हो गई. हालांकि, उस वक्त उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखी. जब वह डॉक्टरी की पढ़ाई कर रही थीं, तब पहले साल के दौरान उन्हें एक फिल्म का ऑफर मिला. इस फिल्म के लिए सौंदर्या ने एमबीबीएस तक छोड़ दिया. फिल्म का नाम 'गंधर्व' था, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई. इस फिल्म के बाद सौंदर्या रातोंरात स्टार बन गईं और उन्हें तमाम ऑफर मिलने लगे. 


12 साल में कीं 100 फिल्में


बता दें कि सौंदर्या ने तमिल, तेलुगू, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम भाषा में काफी फिल्में कीं. अमिताभ बच्चन की फिल्म सूर्यवंशम में राधा ठाकुर बनकर उन्होंने काफी तारीफ बटोरी थीं. साल 2003 में उन्होंने एक इंजीनियर से शादी की थी. प्रेग्नेंट होने के कारण वह फिल्म इंडस्ट्री छोड़ना चाहती थीं, लेकिन जिस दिन उन्होंने यह फैसला किया, उसके अगले ही दिन प्लेन क्रेश में उनका निधन हो गया था. सौंदर्या की काबिलियत का आलम यह रहा कि निधन के बाद भी उन्हें कई अवॉर्ड मिले. 


ऐसे हुआ था दर्दनाक हादसा


दरअसल, शादी के एक साल बाद यानी 2004 में सौंदर्या ने राजनीति में कदम रखा. वह भारतीय जनता पार्टी और तेलुगू देशम पार्टी में शामिल हुई थीं. करीमनगर में होने वाली एक राजनीतिक रैली के लिए सौंदर्या अपने भाई अमरनाथ के साथ फ्लाइट से निकली थीं, लेकिन चंद मिनट बाद हुए हादसे में उनकी मौत हो गई. दरअसल, 17 अप्रैल 2004 के दिन सौंदर्या ने बेंगलुरु से करीमनगर जाने वाला 4 सीटर प्राइवेट एयरक्राफ्ट कैसना 180 लिया. फ्लाइट ने सुबह करीब 11:05 बजे बेंगलुरु के जक्कुर एयरफील्ड से उड़ान भरी, लेकिन 100 फीट ऊपर जाते ही फ्लाइट ने आग पकड़ ली. इस हादसे में सौंदर्या के साथ उनके भाई अमरनाथ, हिंदू जागरण समिति के सेक्रेटरी रमेश कदम और पायलट जॉय फिलिप मौजूद थे. हादसे में सभी लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी.


होटल के रूम में घुसते ही सबसे पहले ये काम करती हैं Deepika Padukone, जानकर सिर पकड़ लेंगे!