अभिनेत्री तनुश्री दत्ता आज मना रही अपना 37वां जन्मदिन, जानिए कैसा रहा फिल्मी सफर
फिल्म 'आशिक बनाया आपने' से लोगों को अपना दीवाना बनाने वाली अभिनेत्री तनुश्री दत्ता आज अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं. हाल ही में फैट से फिट हुई तनुश्री दत्ता को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें फिर से फिल्मों में देखा जा सकता है.
अपनी हॉट अदाओं से बॉलीवुड में सबको अपना अपना दीवाना बना देने वाली अभिनेत्री तनुश्री दत्ता का आज अपना 37वां जन्मदिन मना रही है. तनुश्री दत्ता का जन्म 18 मार्च 1984 को जमशेदपुर में हुआ था. उन्होंने फिल्म 'आशिक बनाया आपने' से बॉलीवुड में कदम रखा था. इस फिल्म में उनके साथ इमरान हाशमी और सोनू सूद को भी देखा गया था. फिल्म में उन्होंने काफी बोल्ड किरदार से सभी का दिल जीत लिया था.
फिल्मों से बनाई दूरी
'आशिक बनाया आपने' के बाद तनुश्री कई फिल्मों में नजर तो आईं लेकिन अचानक से वह फिल्म जगत से गायब हो गईं. फिल्मों से दूरी बनाने के बाद तनुश्री ने धर्म की ओर अपना रुख कर लिया था. उनकी जीसस के प्रति जगे प्रेम के कारण उन्होंने गीता और बाइबल के साथ कई धर्मों के बारे में पढ़ना शुरू कर दिया था.
View this post on Instagram
मीटू कैंपेन को लेकर बटोरी सुर्खियां
एक समय तनुश्री अचानक से बॉलीवुड में मीटू कैंपेन को लेकर काफी चर्चा में बनी रही. जिसमें तनुश्री ने दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. वहीं इन सबके बाद वह एक बार फिर से चर्चा में आईं हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि तनुश्री एक बार फिर से फिल्मों का रुख करने वाली हैं.
View this post on Instagram
कम किया 18 किलो वजन
दरअसल उन्होंने हाल ही में अपना 18 किलो वजन कम किया है. जिसके बाद उनकी काफी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. फैट से फिट हुई तनुश्री दत्ता को देख सोशल मीडिया पर हर कोई हैरान हो रहा है. तनुश्री दत्ता ने 'आशिक बनाया आपने' के अलावा फिल्म भागम-भाग, ढोल ,रिस्क, गुड बॉय बैड बॉय फिल्मों में भी काम किया है. वहीं उन्हें तेलुगू और तमिल फिल्मों में भी देखा गया.
View this post on Instagram
इसे भी पढ़ेंः बिन बोले किस ओर इशारा कर गईं Kiara Advani? क्या Siddharth Malhotra को कर रही हैं डेट!
Katrina Kaif ने दिखाया अपना नया लुक, नई फिल्म की शुरू की शूटिंग