मुंबई: अभिनेत्री से लेखिका और इंटीरियर डिजाइनर ट्विंकल खन्ना यहां झुग्गी-बस्ती के बच्चों की शिक्षा के समर्थन में उतरी हैं. ट्विंकल ने कहा, "आज मैंने यहां बच्चों के प्रदर्शन और फिल्म को देखा. मैं सिर्फ यही कहना चाहूंगी कि दुनिया में बहुत-सी अच्छी चीजें हैं. हम गलत और खतरनाग चीजों को देखते हैं लेकिन दुनिया में अच्छी चीजें भी हैं और आज मैंने यही देखा."



बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की पत्नी 43 साल की अभिनेत्री ने कहा कि वह इस अभियान का हिस्सा बनने की आभारी हैं.

इस बारे में ट्विंकल ने कहा, "मैं लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए थोड़ा समय निकालना पसंद करूंगी."

पहले साहित्यिक प्रयास की सफलता के बाद ट्विंकल ने अपने लघु कहानियों के संग्रह 'द लेजेंट ऑफ लक्ष्मी प्रसाद' का विमोचन किया है.