उर्वशी रौतेला ने हासिल की ये उपलब्धि, ऐसा करने वाली एशिया की सबसे कम उम्र की एक्ट्रेस
उर्वशी रौतेला के इंस्टाग्राम पर 22 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए हैं. इसी के साथ उर्वशी ये उपलब्धि हासिल करने वाली एशिया की सबसे कम उम्र की एक्ट्रेस बन गई हैं.
नई दिल्ली: एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने एक नई उपलब्धि हासिल की है. ये उपलब्धि मिलने के बाद उर्वशी की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है. इसके बाद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें उन्होंने अपने परिवार, फैंस और दोस्तों का शुक्रिया अदा किया.
दरअसल उर्वशी रौतेला के इंस्टाग्राम पर 22 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए हैं. इसी के साथ उर्वशी ये उपलब्धि हासिल करने वाली एशिया की सबसे कम उम्र की एक्ट्रेस बन गई हैं. ये अचीवमेंट मिलने के बाद उर्वशी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया. इसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, "इंस्टाग्राम पर 22 मिलियन फॉलोअर्स वाउ, इसके लिए परिवार, फैंस और दोस्तों का धन्यवाद."
उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय नजर आती हैं. वीडियो और दूसरी पोस्ट से वह अपने फैंस का एंटरटेनमेंट करती हैं. बताया जाता है कि उर्वशी को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करने के करीब 30 लाख रुपये मिलते हैं. पिछले साल उन्होंने इंस्टाग्राम पर 15 पोस्ट शेयर किए. इसके साथ ही उर्वशी अबू धाबी टूरिज्म की ब्रांड एंबेसडर भी रह चुकी हैं.
आपको बता दें कि उर्वशी रौतेला ने महज 15 साल की उम्र में ही मॉडलिंग शुरु कर दी थी और उन्होंने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत फिल्म "सिंह साहब दी ग्रेट" के साथ की थी. जिसमें उन्होंने सनी देओल की पत्नी का किरदार निभाया था. इसके बाद वे ग्रेट ग्रैंड मस्ती, सनम रे और हेट स्टोरी 4 जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं.
ये भी पढे़ं
एक्ट्रेस जूही चावला ने किया CAA का सपोर्ट, प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ की दीपिका के JNU जाने पर बोले बीजेपी सांसद साक्षी महाराज- वह भी 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' का हिस्सा