Vidya Balan Education Qualification: बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा विद्या बालन ने साल 2005 में आई फिल्म परिणीता से हिंदी सिनेमा में कदम रखा था. इस फिल्म में वो सैफ अली खान और संजय दत्त जैसे सितारों के साथ नज़र आई थीं. पहली ही फिल्म में विद्या को काफी तारीफें मिली थीं. विद्या अपनी संजीदगी और जबरदस्त अभिनय से फैंस के बीच अपनी छाप छोड़ने में माहिर हैं. विद्या की इस कला को उनके निभाए गए किरदारों से आसानी से समझा जा सकता है.


विद्या ने फिल्म परिणीता में ललिता का रोल निभाया था. इस किरदार में वो खूब जमी थीं. इसके अलावा द डर्टी पिक्चर में उन्होंने सिल्क का किरदार निभाया. इस फिल्म को आम दर्शकों के साथ साथ समीक्षकों से भी सराहना मिली थी. उनके मशहूर रोल की बात करें तो उन्होंने फिल्म इश्किया में कृष्णा का रोल अदा किया, फिल्म कहानी में विद्या का रोल निभाया, फिल्म बेगम जान में तवायफ बेगम जान बनीं. इन किरदारों से उन्हें खूब वाह वाही मिली. हर एक किरदार में विद्या ने अपने दर्शकों का दिल जीतने में कोई कमी नहीं रखी. विद्या के फैंस को ये बात जानकर हैरानी होगी कि उनका शुमार हिंदी सिने जगत की उन अभिनेत्रियों में लिया जाता है, जो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा पढ़ी लिखीं अभिनेत्रियां हैं.


स्कूलिंग और हायर एजुकेशन


विद्या का जन्म 1 जनवरी 1978 को हुआ. उनकी स्कूलिंग मुम्बई के सेंट एंथनी स्कूल से पूरी हुई और हायर एजुकेशन के लिए उन्होंने पहले सेंट जेवियर कॉलेज से ग्रेजुएशन किया और उसके बाद यूनिवर्सिटी ऑफ मुम्बई से सोशालिजी में मास्टर डिग्री भी हासिल की. हिंदी सिने जगत में बहुत कम ऐसी अभिनेत्रियां हैं, जिनके पास मास्टर डिग्री हैं और यही बात उन्हें अन्य अभिनेत्रियों से अलग कर देती है.


Randeep Hooda Education: DU से ग्रेजुएशन-ऑस्ट्रेलिया से MA, बॉलीवुड के टॉप एजुकेटेड एक्टर्स में शामिल हैं रणदीप हुड्डा


Kareena Kapoor Khan की कौन सी बात सारा अली खान को करती है प्रेरित, एक्ट्रेस ने खुद किया था खुलासा