नई दिल्ली: विद्या सिन्हा का आज जन्मदिन है. विद्या सिन्हा वहीं अभिनेत्री हैं जिन्होंने फिल्म छोटी सी बात, रजनीगंधा और पति पत्नी और वो में यादगार भूमिका निभाई थी. 15 नवंबर 1947 में मुंबई में जन्मी विद्या हिंदी सिनेमा की पहली ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्होंने महिलाओं को घर से बाहर निकल कर ऑफिसों में काम करने के लिए प्रेरित किया.
छोटी सी बात में वे अभिनेता अमोल पालेकर के साथ एक घरेलू कामकाजी महिला की भूमिका निभाती नजर आईं थीं. पर्दे पर इस जोड़ी को बेहद सराहा गया. उस दौर में विद्या सिन्हा शहरी और प्रगतिशील महिलाओं के बीच काफी लोकप्रिय थीं.
उस दौर की महिलाओं ने उनके साड़ी पहनने के तरीकों को खूब फॉलो किया गया. विद्या ने जिन फिल्मों में अभिनय किया इनमें रजनीगंधा, हवस, छोटी सी बात, मेरा जीवन, इनकार, जीवन मुक्त, किताब, पति पत्नी और वो, तुम्हारे लिए, सबूत जैसी फिल्में मुख्य हैं.
आजाद भारत में जन्मी विद्या सिन्हा आजाद ख्याल भी थीं. 18 साल की उम्र में ही उन्होंने मॉडलिंग शुरू कर दी. यह वो समय था जब भारतीय समाज में नारियों के लिए सीमित दायरे थे. विद्या ने इन मान्यताओं को तोड़ा और महिलाओं के सामने एक उदाहरण प्रस्तुत किया.
विद्या की फिल्मी दुनिया जितनी खूबसूरत थी उतनी ही निजी जिंदगी बेरंग थी. उन्होंने दो शादियां की जो असफल रहीं. 1968 में उनका पहला विवाह वेंकटश्वरन अय्यर से हुआ, जिनका 1996 में निधन हो गया. इसके बाद 2001 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के एक डाक्टर नेताजी भीमराव सालुंखे के साथ विवाह किया.
विद्या ने इन पर शारीरिक और मानसिक शोषण करने का आरोप लगाया, बाद में 2009 में दोनों का तलाक हो गया. इसी वर्ष 15 अगस्त 2019 को उनका मुंबई में निधन हो गया. लेकिन अपनी अदाकारी और खास स्टाइल के चलते विद्या सिन्हा आज भी लोगों के बीच लोकप्रिय हैं.