Khatron Ke Khiladi: अदा खान को बिच्छुओं ने काटा, खून बहा तो मेडिकल टीम ने किया चेकअप
Khatron Ke Khiladi: शो में नागिन फेम एक्ट्रेस के साथ एक गंभीर हादसा हो गया जिसके बाद मेडिकल टीम ने उनका चेकअप भी किया. दरअसल एक टास्क के दौरा अदा खान तो बिच्छुओं ने काट लिया. इसके कारण उनका खूब भी बहने लगा.
![Khatron Ke Khiladi: अदा खान को बिच्छुओं ने काटा, खून बहा तो मेडिकल टीम ने किया चेकअप Adaa Khan injured on the sets of khatron ke khiladi scorpion bites the actress Khatron Ke Khiladi: अदा खान को बिच्छुओं ने काटा, खून बहा तो मेडिकल टीम ने किया चेकअप](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/03/17231213/pjimage-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Khatron Ke Khiladi: टेलीविजन एक्ट्रेस अदा खान इन दिनों रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' में जबरदस्त परफॉर्मेंस दे रही हैं. इसी शो में नागिन फेम एक्ट्रेस के साथ एक गंभीर हादसा हो गया जिसके बाद मेडिकल टीम ने उनका चेकअप भी किया. दरअसल एक टास्क के दौरा अदा खान तो बिच्छुओं ने काट लिया. इसके कारण उनका खूब भी बहने लगा.
शो में अदा खान अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस के कारण छा चुकी हैं. अभी तक उन्होंने अपने सभी टास्क में एक्स्ट्राऑर्डनरी परफॉर्म किया है और खुद को साबित कर लिया है. बीते एपिसोड्स में खतरों के खिलाड़ी में टीम टास्क हुए जिनमें दो टीमें बनाई गईं.
अदा खान एक्टर करण पटेल की टीम का हिस्सा थीं. इस दौरान एक टास्क के दौरान अदा खान को बिच्छुओं ने काट लिया. जिसके बाद उनके हाथों से खून भी आने लगा. अदा को पूरी बॉडी पर बिच्छुओं ने काटा, लेकिन अदा ने हार नहीं मानीं. उन्होंने डटकर टास्क किया और अपनी टीम को जिताया. टास्क खत्म होने के बाद अदा को मेडिकल टीम ने चेक किया.
View this post on Instagram
इस स्टंट में अदा खान के साथ कोरियोग्राफर धर्मेश थे. एक खिलाड़ी को बॉक्स में लेटना था. उसमें 300 बिच्छू छोड़े गए. दूसरे खिलाड़ी को एक मास्क पहनना था. उसे बिच्छुओं को मास्क के अंदर कलेक्ट कर एक बॉक्स में डालने थे. इस टास्क को करने के लिए 3 मिनट का वक्त दिया गया. जो टीम ज्यादा बिच्छू निकालेगी वो ये टास्क जीतेगी.
View this post on Instagram
टास्क के दौरान अदा-धर्मेश के अपोजिट मलिष्का और शिविन नारंग थे. इस टास्क में अदा-धर्मेश की टीम जीती. उन्होंने 70 बिच्छू निकाले थे. बता दें, अदा को खतरों के खिलाड़ी में काफी पसंद किया जा रहा है. अदा अपने स्टंट को लेकर काफी फोकस रहती हैं.
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)