तमाम फिल्मों के बाद भी पहचान के लिए तरस रही थी ये एक्ट्रेस, फिर इस एक फिल्म ने रातों-रात बना दिया स्टार
Adah Sharma: कई फिल्मों के बाद भी अदा शर्मा को इंडस्ट्री में पहचान नहीं मिल रही थी लेकिन फिर एक फिल्म ने एक्ट्रेस की किस्मत ही बदल दी और वे रातों-रात स्टार बन गई.
Adah Sharma Birthday: अदा शर्मा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. एक्ट्रेस ने रजनीश दुग्गल के साथ हॉरर फिल्म 1920 से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद अदा ने कई बड़ी फिल्में की जैसे ‘हंसी तो फंसी’, ‘कमांडो 2’, ‘कमांडो 3’ और ‘बाईपास रोड.’ एक्ट्रेस ने साउथ की फिल्मों में भी हाथ आजमाया और 'हार्ट अटैक', 'एस/ओ सत्यमूर्ति' और 'क्षणम' में नजर आईं. हालांकि इतनी फिल्में करने के बावजूद अदा को कोई खास फेम नहीं मिल रहा था. लेकिन फिर साल 2023 में आई एक फिल्म ने अदा की किस्मत बदल दी और वे रातों-रात स्टार बन गईं.
‘द केरल स्टोरी’ ने बना दिया रातों-रात स्टार
जी हां अदा शर्मा के करियर के लिए निर्देशक सुदीप्तो सेन की 2023 की ड्रामा फिल्म, ‘द केरल स्टोरी’ मील का पत्थर साबित हुई थी. इस एक फिल्म ने अदा के करियर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया. विपुल अमृतलाल शाह द्वारा प्रोड्यूस इस फिल्म ने सिनेमाघरों में भी खूब गर्दा उड़ाया और तकरीबन 303 करोड़ रुपये का कुल नेट बॉक्स ऑफि कलेक्शन किया. बता दे कि ‘द केरल स्टोरी’ साल 2023 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी. इस फिल्म में योगिता बिलानी, सोनिया बलानी और सिद्धि इदनानी ने भी अहम रोल प्ले किया था. वहीं इस फिल्म के बाद तो अदा शर्मा की लाइफ ही बदल गई.
View this post on Instagram
‘द केरल स्टोरी’ के बाद कितनी बदली अदा शर्मा की लाइफ
‘द केरल स्टोरी’ ने अदा शर्मा को रातों रात पॉपुलर कर दिया था. उन्हें सोशल मीडिया पर काफी फेम मिला अदा ने एक इंटरव्यू में कहा था, ''जब लोग अब मेरे बारे में बात करते हैं तो मैं खुद को एक अलग इंसान की तरह महसूस करती हूं.'' वहीं इस फिल्म के बाद तो अदा शर्मा के पास नई फिल्मों के तमाम ऑफर आने लगे. इससे पहले एक इंटरव्यू में अदा ने कहा था, ''केरल स्टोरी के बाद, बहुत सी चीजें हैं जो मैं कर रही हूं, जो काफी अलग हैं. मुझे खुशी है कि फिल्म मेकर देख रहे हैं कि मैं अलग-अलग रोल कर सकती हूं.”
नई फिल्मों के आने लगे ऑफर
‘द केरल स्टोरी’ की रिलीज के बाद अदा वेब सीरीज ‘सनफ्लावर 2’ में सुनील ग्रोवर के साथ नजर आईं थीं. ये सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हुई थी और हिट रही थी. इसी के साथ सीरीज में अदा ने दर्शकों से खूब तारीफें बटोरीं. इसके बाद अदा शर्मा की फिर से निर्देशक सुदीप्तो सेन और निर्माता विपुल अमृतलाल शाह के साथ ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ रिलीज हुई थी. ये फिल्म छत्तीसगढ़ में नक्सली विद्रोह पर आधारित है. हालांकि 15 मार्च को रिलीज़ हुई ये फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ वाला जादू नहीं चला सकी और बॉक्स ऑफिस पर फुस्स हो गई.
मुंबई में एक फ्लैट भी खरीदा
‘द केरल स्टोरी’ की सक्सेस के बाद अदा ने मुंबई में एक फ्लैट भी खरीदा था जिसमें दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत 2020 में अपनी मृत्यु से पहले मुंबई के बांद्रा में रहते थे. वहीं इन रूमर्स पर रिएक्ट करते हुए अदा ने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा, “अभी के लिए मैं सिर्फ इतना कहना चाहूंगी कि मैं सभी के दिलों में रहती हूं. बोलने का एक सही समय है. जब मैं उस जगह को देखने गई तो मीडिया अटेंशन पाकर मुझे बहुत खुशी हुई. मैं एक प्राइवेट पर्सन हूं, मुझे अपनी फिल्मों के लिए लोगों की नजरों में रहना पसंद है.'
यह भी पढ़ें: अब्दू रोजिक की शादी को लेकर आया बेस्ट फ्रेंड शिव ठाकरे का रिएक्शन, बोले- 'उसने तो मुझे कुछ नहीं...'