Sushant Singh Rajput का मकान खरीदने के रूमर्स पर Adah Sharma ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'मेरा घर मेरे लिए मंदिर है...'
Adah Sharma On Buying SSR House: अदा शर्मा ने कहा कि उनके पास हर किसी के साथ शेयर करने के लिए एक पर्सनल चॉइस है. जब वे चाहेंगी वे तब फैंस को बता सकती हैं और वे अफवाहों से अनकंफर्टेबल नहीं होती.
![Sushant Singh Rajput का मकान खरीदने के रूमर्स पर Adah Sharma ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'मेरा घर मेरे लिए मंदिर है...' Adah sharma broke silence on buying sushant singh house rumors said my house is my temple Sushant Singh Rajput का मकान खरीदने के रूमर्स पर Adah Sharma ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'मेरा घर मेरे लिए मंदिर है...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/26/088849be2190fca1654a89f51c6785f41700986302164646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Adah Sharma On Buying SSR House: एक्ट्रेस अदा शर्मा को लेकर लंबे समय से अफवाहें थीं कि वे दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का घर खरीदने वाली है. लेकिन अब अदा शर्मा ने इसपर खुलकर बात की. अदा शर्मा ने कहा वे अपनी पर्सनल चीजों को हर किसी के साथ शेयर करें और उनके घर का पता अखबारों और मोबाइल के जरिए फैले. उनका जब दिल करेगा वे तब अपने फैंस के साथ यह सब शेयर करेंगी.
हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए सुशांत सिंह राजपूत का घर खरीदने की खबरों पर अदा ने कहा, 'मेरा घर मेरा मंदिर है, मैं नहीं चाहूंगी कि मैं जहां रह रही हूं उसके बारे में हर अखबार और फोन इस बारे में बातें फैलाए. मैं बचपन से ही अपने पिता के घर पल्लई में रहती हूं. अगर मैं शिफ्ट होने का फैसला करती हूं, तो भी मैं इस तरह से खबर की अनाउंसमेंट नहीं करूंगी. मैं इसे अपने तरीके से शेयर करना चाहूंगी.'
'रिपोर्टों को कंफर्म करने में वक्त लूंगी'
अदा आगे कहती हैं, 'आप जहां रहते हैं वो आपका घर है और यह मेरे लिए बहुत पर्सनल है. लोगों को अंदाजे लगाने दीजिए, मैं रिपोर्टों को कंफर्म करने में वक्त लूंगी. अभी मेरा ध्यान सिर्फ लोगों के दिलों में रहना है और फ्यूचर में भी.' अदा ने कहा कि उनके पास हर किसी के साथ शेयर करने के लिए एक पर्सनल चॉइस है. जब वे चाहेंगी वे तब फैंस को बता सकती हैं और वे किसी भी अफवाह से अनकंफर्टेबल महसूस नहीं करतीं.
लाइफ को प्राइवेट रखना पसंद करती हैं अदा
अदा शर्मा का कहना है कि वे अपनी लाइफ बहुत प्राइवेट रखना पसंद करती हैं. उन्होंने कहा, 'जब मैं द केरल स्टोरी की शूटिंग कर रही थी तो किसी को पता भी नहीं चला. जब मैं शूटिंग कर रही होती हूं तो मुझे अगर कोई कॉल भी करता है, तो मैं उन्हें अपने प्रोजेक्ट के बारे में कुछ नहीं बताती. मैं क्लियर जवाब नहीं देती. जब प्रोजेक्ट रिलीज होने वाले होते हैं, तभी मैं उनके बारे में किसी से बात करती हूं.'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)