अदा शर्मा के करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुई The Kerala Story, इस मामले में आलिया भट्ट को भी पछाड़ा!
Adah Sharma Career: अदा शर्मा 15 सालों से बॉलीवुड में काम कर रही हैं, लेकिन द केरला स्टोरी से उन्हें नई पहचान मिली है. अदा मोस्ट डिमांडिंग एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हो गई हैं.
Adah Sharma Carees Turning Point: हर शख्स की लाइफ में कभी न कभी टर्निंग पॉइंट जरूर आता है और वह अचानक उसकी जिंदगी बदल जाती है. कई बार इस मौके के लिए लोगों को सालों साल इंतजार करना पड़ता है और कई बार ऐसा भी होता है कि वह निराश होकर इंतजार करना ही छोड़ देता है. ऐसा ही कुछ एक्ट्रेस अदा शर्मा के साथ भी हुआ है. अदा इन दिनों विवादित फिल्म 'द केरला स्टोरी' को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. यह फिल्म भले ही विवादों में घिर गई हो लेकिन इस फिल्म ने अदा को निखार दिया है और उनके करियर को एक नया मोड़ दिया है.
वैसे तो अदा शर्मा 15 सालों से बॉलीवुड में काम कर रही हैं, लेकिन द केरला स्टोरी से पहले उन्हें कभी वो शोहरत नहीं मिली जिसकी उन्हें चाहत थी. साल 2008 में आई फिल्म '1920' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली अदा अपने लाइफ के 'टर्निंग पॉइंट' का इंतजार करती रहीं. उन्होंने 2014 में आई फिल्म 'हंसी तो फंसी' में काम किया, फिर 2017 में 'कमांडो 2' में भी नजर आईं लेकिन उनको फेम उनकी नई फिल्म 'द केरला स्टोरी' से मिला.
आलिया भट्टा को छोड़ा पीछे
'द केरला स्टोरी केरल' एक हिंदू महिला की कहानी है जिसे इस्लाम कबूल कराया गया और इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS) में भेज दिया गया. फिल्म काफी विवादों में रही लेकिन इसके बावजूद यह बॉक्स ऑफिस हिट रही और इसी के साथ अदा शर्मा के लिए भी गेम-चेंजर साबित हुई. इस फिल्म के साथ अदा शर्मा का शोहरत पाने का इंतजार खत्म हुआ और अदा मोस्ट डिमांडिंग एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हो गईं. यही नहीं अपनी नई फिल्म के साथ अदा ने 'फीमेल लीड फिल्म' के लिए सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस का खिताब अपने नाम कर लिया.
बता दें कि इससे पहले ये रिकॉर्ड आलिया भट्ट के नाम था जो उन्हें 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के लिए मिला था. यही नहीं फिल्म 'द केरला स्टोरी' की रिलीज के बाद अदा के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स भी कई गुना बढ़ गए हैं.
'कभी इस तरह की फिल्म की प्लानिंग नहीं की'
अपने करियर पर बात करते हुए अदा कहती हैं कि उन्होंने अपने सपने में भी इतना कुछ हासिल करने के बारे में नहीं सोचा था. अदा कहती हैं, 'मुझे नहीं पता कि इसमें से कुछ भी मेरे हाथ में है या नहीं लेकिन मैं वह करती रहूंगी जो मैं करती आ रही हूं. केरल स्टोरी कैसे कामयाब हुई? मैंने कभी भी इस तरह की फिल्म के लिए कोई प्लानिंग नहीं की थी. तो ऐसे ही, अगर कुछ और भी होना होगा, तो होगा.' अदा ने कहा, 'मुझे कभी भी इस तरह का किरदार निभाने का मौका नहीं मिला. यह बहुत अच्छा होता है जब कोई इस तरह के रोल के लिए आप पर भरोसा करता है.'