Adah Sharma Hospitalized: 'द केरला स्टोरी' फेम एक्ट्रेस अदा शर्मा को इमरजेंसी में अस्पताल में एडमिट कराया गया है. खबर है कि एक्ट्रेस को डायरिया और फूड पॉइजनिंग हो गई थी जिसके बाद उनकी तबियत काफी बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.
अदा शर्मा अपनी सीरीज के प्रमेशन के लिए जा रही थीं और इसी बीच उनकी तबियत खराब हो गई. अदा शर्मा के एक करीबी सूत्र ने आईएएनएस को जानकारी दी कि वे गंभीर रूप से तनाव और दस्त से जूझ रही हैं और फिलहाल डॉक्टर्स की निगरानी में हैं.
सीरीज 'कमांडो' के प्रमोशन के दौरान बिगड़ी तबियत
बता दें कि अदा शर्मा इन दिनों अपनी अपकमिंग सीरीज 'कमांडो' के प्रमोशन में बिजी चल रही थीं. इस फिल्म में वह भावना रेड्डी के किरदार में नजर आने वाली हैं. उनकी ये एक्शन थ्रिलर सीरीज 'कमांडो' बहुत जल्द रिलीज होने वाली हैं जिसमें अदा के साथ प्रेम भी दिखाई देने वाले हैं. प्रेम इस सीरीज से डेब्यू करने जा रहे हैं. इसके अलावा अमित सियाल, तिग्मांशु धूलिया और मुकेश छाबड़ा भी सीरीज में अहम रोल्स अदा करते नजर आएंगे.
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी 'कमांडो'
विपुल अमृतलाल शाह और सनशाइन पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म जल्द ही डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी. गौरतलब है कि 'कमांडो' फ्रेंचाइजी की शुरुआत 2013 में 'कमांडो: ए वन मैन आर्मी' से हुई थी. इस फिल्म में विद्युत जामवाल लीड रोल में दिखाई दिए थे. इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला जिसके बाद अब अदा शर्मा के साथ सीरीज रिलीज होने की तैयारी है.
'द केरला स्टोरी' से मिला फेम
अपनी पिछली फिल्म 'द केरला स्टोरी' से अदा शर्मा ने खूब नाम कमाया. फिल्म में उनकी एक्टिंग को फैंस ने काफी पसंद किया था. हालांकि अदा ने इससे पहले भी कई फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हें वो प्रसिद्धी नहीं मिली. अब एक बार फिर अदा 'कमांडो' के साथ धमाल मचाने के लिए तैयार हैं.