Adah Sharma On SSR House:  ‘द केरला स्टोरी’ एक्ट्रेस अदा शर्मा कुछ महीने पहले दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत के मुंबई स्थित घर में शिफ्ट हुई थीं. इस घर में कुछ साल पहले सुसाशंत सिंह की मौत हो गई थी. चार साल तक सुशांत का घर खाली रहा था और इस साल अदा शर्मा यहां शिफ्ट हुईं. वहीं एक्ट्रेस को दिवंगत एक्टर के घर में शिफ्ट होने पर ट्रोल भी होना पड़ा. वहीं अब अदा ने एक इंटरव्यू में इस पर बात की है.


SSR के घर में शिफ्ट होने पर हुई ट्रोलिंग पर क्या बोलीं अदा शर्मा
बता दें कि अदा शर्मा को दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत के घर में शिफ्ट होने पर आलोचना का सामना करना पड़ा था. दरअसल लोगों के एक सेक्शन ने उन पर पब्लिसिटी के लिए सुशांत के नाम का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था. अब इंडिय़ा टुडे को दिए इंटरव्यू में अदा ने अपना रुख साफ किया है. अदा ने कहा, “एक एक्टर के रूप में, या यहां तक ​​कि एक व्यक्ति के रूप में, आप कही गई हर बात पर रिएक्शन नहीं दे सकते.  हम सभी को जीवन में बहुत कुछ करना होता है. साथ ही, यह एक स्वतंत्र देश है और हर किसी को अपनी राय रखने का अधिकार है, अगर वे किसी चीज़ के बारे में महसूस करते हैं, तो उन्हें ऐसा करना चाहिए... और ऐसा करना जारी रखें."


अदा को पसंद है सुशांत सिंह राजपूत का घर
अदा ने आगे कहा, "मैं यहां किसी को यह बताने के लिए नहीं हूं कि मैं एक अच्छी इंसान हूं या उन्हें अपने कामों की वजह बताऊं. मुझे जो करना था मैंने किया, और मैं खुद को जानती हूं, और जैसे मैं नहीं चाहती कि कोई बदले मेरे लिए, मैं भी खुद को नहीं बदलूंगी. मैं वास्तव में घर में बस गई हूं, और मुझे यह जगह बहुत पसंद है. "


 






क्या सुशांत के घर में जाने से अदा को लगता है डर?
अदा शर्मा मुंबई के बांद्रा में सी फेसिंग ब्लिडिंगत मोंट ब्लैंक में सुशांत सिंह राजपूत के घर में जून से किराए पर रह रही हैं. वहीं फिल्मीज्ञान को दिए एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया था कि क्या उन्हें सुशांत के घर में डर लगता है? क्या उन्हें कभी सुशांत की मौजूदगी का एहासस हुआ? क्या उन्हें इस घर में कभी कोई डरावनी चीजें फील हुई. एक्ट्रेस ने इन सवालों के जवाब देते हुए कहा, “ महसूस हुई है, लोग ज्यादातर मुझसे डर या डरावनी चीजों के बारे में ही पूछते हैं. मुझे लगता है डर के बारे में सवाल पूछना सही नहीं है.”


अदा ने आगे कहा, “ सुशांत सिंह राजपूत को उनके शानदार काम और परफॉर्मेंस के लिए याद किया जाना चाहिए. वे एक बेहद टैलेंटेड एक्टर थे. उन्हें इंटरव्यू सुने जाने चाहिए की उन्होंने क्या कहा. वो हेडलाइन होनी चाहिए. बुरा लगता है जब हेडलाइन किसी और इंसान की होती है.  


अदा शर्मा वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो अदा शर्मा हाल ही में 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' में नजर आई थीं. सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित और विपुल अमृतलाल शाह द्वारा निर्मित यह फिल्म 15 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. एक्ट्रेस अब जल्द ही ड्रामा सीरीज 'रीता सान्याल' में नजर आएंगी. इसमें वे एक वकील के किरदार में दिखेंगी.


ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: एलिस कौशिक ने श्रुतिका अर्जुन को बुलाया बेवकूफ, खुशियां बर्बाद करने की खाई कसम