किसकी मदद से अदा शर्मा भर रहीं SSR वाले घर का रेंट? एक्ट्रेस ने किया खुलासा, बोलीं- 'उस घर में नहीं है कोई फर्नीचर'
Adah Sharma: अदा शर्मा इस साल की शुरुआत में दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत के मुंबई वाले फ्लैट में शिफ्ट हुई थीं. वहीं अब एक्ट्रेस ने बताया कि वो फ्लैट उन्होंने खरीदा नहीं है.
![किसकी मदद से अदा शर्मा भर रहीं SSR वाले घर का रेंट? एक्ट्रेस ने किया खुलासा, बोलीं- 'उस घर में नहीं है कोई फर्नीचर' Adah Sharma revealed she is paying Sushant Singh Rajput house rent with help of her grandmother किसकी मदद से अदा शर्मा भर रहीं SSR वाले घर का रेंट? एक्ट्रेस ने किया खुलासा, बोलीं- 'उस घर में नहीं है कोई फर्नीचर'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/13/e2680c99c7d5cce9a815e644ec259e901723535866128209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Adah Sharma On SSR Flat: अदा शर्मा फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ से रातों रात स्टार बन गई थीं. फिल्म की सफलता के बाद, एक्ट्रेस हाल ही में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के घर शिफ्ट हुई थीं. दिवंगत एक्टर का 4बीएचके अपार्टमेंट मुंबई के बांद्रा पश्चिम में मोंट ब्लैंक बिल्डिंग की छठी मंजिल पर स्थित है. इसके अलावा, समुद्र के सामने वाला डुप्लेक्स एक छत के साथ आता है और कथित तौर पर इसकी कीमत करोड़ों में है. हालांकि, अब, अदा ने क्लियर कि ये फ्लैट उनका अपना नहीं है.
एसएसआर के पूर्व फ्लैट में किरायेदार हैं अदा शर्मा
12 अगस्त, 2024 को, अदा शर्मा अपनी अपकमिंग फिल्मों की अनाउंसमेंट करने के लिए विक्रम भट्ट द्वारा आयोजित इवेंट में शामिल हुई थीं, इस दौरान एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या उन्होंने एसएसआर का पूर्व फ्लैट खरीदा है या किरायेदार के रूप में रह रही हैं. इस पर अदा ने क्लियर किया कि उन्होंने फ्लैट किराए पर लिया था. अदा ने कहा, “मैंने वह फ्लैट किराये पर ले लिया.. द केरल स्टोरी (2023) द्वारा कमाए गए 378 करोड़ रुपये मेरे नहीं हैं! सिर्फ मैं ही नहीं, मेरी दादी भी इसमें योगदान देती हैं. उसने तर्क दिया कि चूंकि वह भी वहीं रहती है, इसलिए वह किराया भी देगी. मेरी मां काम नहीं करती, इसलिए वह कॉन्ट्रिब्यूट नहीं देती, लेकिन वह हमारे लिए बढ़िया खाना बनाती है.”
अदा शर्मा ने बताया कि उनके घर में फर्नीचर क्यों नहीं है
इसके बाद विक्रम भट्ट ने मजाकिया अंदाज में टोकते हुए कहा कि अदा के घर में कोई फर्नीचर नहीं है क्योंकि वह इस पर विश्वास नहीं करती हैं. इस पर अदा ने हंसते हुए बताया कि उनके पहले वाले घर में भी कोई फर्नीचर नहीं था. अदा ने कहा, “इसका मतलब है कि मुझे जगह पसंद है, मुझे डांस करना पसंद है, और जब मैं डांस करती हूं, तो मैं नहीं चाहती कि इसमें कोई बाधा आए. मुंबई में, हम जगह के लिए भुगतान करते हैं, और अगर मैं इतने खूबसूरत घर में रह रही हूं, तो मैं फ्री घूमना चाहूंगी! इसीलिए मेरे घर में कोई फ़र्नीचर नहीं है.”
View this post on Instagram
इस साल की शुरुआत में SSR के अपार्टमेंट में रहने आई थीं अदा
बता दें कि 14 जून, 2020 को सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या कर ली थी. तब से, उनका माउंट ब्लैंक अपार्टमेंट तब तक खाली रहा जब तक अदा शर्मा को 2023 में दिवंगत अभिनेता के घर के बाहर नहीं देखा गया. सिद्धार्थ कानन को दिए इंटरव्यू के दौरान अदा ने कहा था, “ "अभी के लिए, मैं बस इतना कहना चाहूंगी कि मैं हर किसी के दिल में रहती हूं. बोलने का एक सही समय होता है. जब मैं उस जगह को देखने गई थी, तो मीडिया का ध्यान देखकर हैरान हो गई थी. मैं एक निजी व्यक्ति हूं. मुझे प्यार है मैं अपनी फिल्मों के कारण लोगों की नजरों में रहती हूं लेकिन मैं हमेशा अपनी प्राइवेसी को गार्ड करती हूं."
अदा शर्मा वर्क फ्रंट
अदा शर्मा के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस अब विक्रम भट्ट की फिल्म, तुमको मेरी कसम में अनुपम खेर, इश्वाक सिंह और ईशा देओल के साथ दिखाई देंगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)