अदा शर्मा को हो गई थी ये गंभीर बीमारी, 48 दिनों तक चलता रहा पीरियड, रोल के लिए बदलाव से ऐसी हो गई हालत
Adah Sharma On Endometriosis Diagnosis: अदा शर्मा ने बताया है कि फिल्म 'बस्तर द नक्सल स्टोरी' के दौरान वे एंडोमेट्रियोसिस नाम की बीमारी का शिकार हो गई थीं और उनका पीरियड 48 दिनों तक चलता रहा.
Adah Sharma On Endometriosis Diagnosis: बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा ने खुद से जुड़ा एक बड़ा खुलासा करके फैंस को हैरान कर दिया है. द केरला स्टोरी की एक्ट्रेस ने हाल ही में बताया है कि फिल्म 'बस्तर' की शूटिंग के दौरान उनके पीरियड 48 दिनों तक चले थे. जबकि आम तौर पर महिलाओं के साथ ऐसा होता नहीं है. वे रोल के लिए फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन के कारण एंडोमेट्रियोसिस नाम की बीमारी का शिकार हो गई थीं.
अदा शर्मा लगातार फिल्मों और सीरीज में व्यस्त चल रही हैं. उन्होंने अपनी पिछली कई सीरीज और फिल्मों पर बात की है. अभी भी उनके पास कई प्रोजेक्ट है और वे लगातार फिल्में और सीरीज कर रही हैं. जाहिर है इन प्रोजेक्ट्स के लिए उन्हें अपने शरीर को किरदार के हिसाब से तैयार करना पड़ा.
एक्ट्रेस हाल ही में अपनी फिल्म 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' को लेकर चर्चा में थी जो कि मार्च में रिलीज हुई थी. वहीं अब एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में अपनी फिजिकल हेल्थ पर बात की. उन्होंने बताया कि उनका पीरियड खत्म ही नहीं हो रहा था. उन्हें 48 दिनों तक लगातार ब्लीडिंग होती रही.
एंडोमेट्रियोसिस नामक बीमारी का हो गई थीं शिकार
View this post on Instagram
एक्ट्रेस ने 'हिंदुस्तान टाइम्स' संग बातचीत में बताया, ''इन फिल्मों के लिए मुझे अलग-अलग बॉडी की जरूरत थी. द केरला स्टोरी के लिए, पहले भाग में मुझे पतली और दुबली होना था, ताकि मैं एक कॉलेज गर्ल की तरह दिखूं. कमांडो के लिए, मुझे ताकतवर बनना था, सनफ्लावर के लिए, मैं एक बार डांसर की भूमिका में थी, इसलिए मुझे कामुक दिखना था. जबकि बस्तर के लिए, मुझे बड़ा दिखना था, क्योंकि निर्माता चाहते थे कि मेरी पर्सनालिटी ऐसी हो जो प्रभारी और नियंत्रण करने वाले व्यक्ति की होती हैं.''
बस्तर की शूटिंग के एक्सपीरियंस शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने बताया, ''मैंने एक दिन में लगभग 10 से 12 केले खाए क्योंकि मेकर्स चाहते थे कि मेरा वजन तो बढ़े, लेकिन साथ ही मैं अनफिट भी न हो जाऊं. फिल्म में भरपूर एक्शन था. मुझे भी असल में मजबूत होना था क्योंकि हमारे पास असली बंदूकें थीं जिनका वजन आठ किलो था, जो चट्टानी इलाकों और पहाड़ों पर ऊपर और नीचे चल रही थीं. मेवे, सूखे मेवे और बहुत सारे अलसी के बीज के लड्डू...मैं हर समय अपने साथ रखती हूं और सोने से आधे घंटे पहले उनमें से दो खा लेती हूं.''
पीठ की हालत बहुत खराब थी
View this post on Instagram
एक्ट्रेस आगे कहती है कि, ''असल जीवन में, जब आप वेट ट्रेनिंग करते हैं, तो आप बहुत सावधान रहते हैं. आप सोच-समझकर सांस लेते हैं, लेकिन एक शूट पर आप लगातार हरकतें कर रहे हैं, क्योंकि हम फिल्म में युद्ध लड़ रहे थे. मेरी श्रोणि खिसक गई और मुझे पीठ में गंभीर समस्या हो गई. मैं अपने पूरे जीवन में जिमनास्ट रही हूं और मेरी पीठ के लचीलेपन के कारण मैं हमेशा गर्व से भरी रही हूं. लेकिन, इस मामले में, मेरी पीठ की हालत बहुत खराब थी और फिल्म तनावपूर्ण थी.''
यह भी पढ़ें: एक्ट्रेस जिसने बैक टू बैक दी ब्लॉकबस्टर फिल्में, खूबसूरती का हर कोई हुआ दीवाना, जानें कौन हैं वो