Adah Sharma Opinion On Her Career: विवादों में घिरी फिल्म 'द केरला स्टोरी' फेम एक्ट्रेस अदा शर्मा ने अपने करियर को लेकर अपनी राय साझा की है. अदा शर्मा ने बताया है कि उन्हें अपनी हर फिल्म को लेकर ऐसा लगता है जैसे वो उनकी आखिरी फिल्म होगी. अपने एक इंटरव्यू के दौरान अदा ने कहा कि मुझे हर फिल्म को लेकर लगता है कि ये आखिरी फिल्म होगी और मुझे पता नहीं इसके बाद कोई और मौका मिलेगा भी या नहीं मिलेगा. अपने बीते हुए वक्त को याद करते हुए अदा ने पुनर्जन्म की बात तक कह डाली.
बता दें कि 5 मई को रिलीज हुई फिल्म 'द केरला स्टोरी' ने बॉक्स ऑफिस प 100 करोड़ के कलेक्शन का आंकड़ा पार कर लिया है. अपनी रिलीज के बाद 9वें दिन तक फिल्म ने 112.99 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. इस बीच फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहीं एक्ट्रेस अदा शर्मा ने एक इंटरव्यू दिया. अपने इंटरव्यू में अदा ने कहा कि पहले वो सोचती थीं कि क्या एक अच्छा मौका हासिल करने के लिए उन्हें वैसा पुनर्जन्म लेना पड़ेगा जैसा कि शाहरुख खान ने फिल्म 'ओम शांति ओम' में लिया था.
'हाथियों और कुत्तों के साथ खेलना चाहती थी'
अदा ने कहा, 'मैं जब भी कोई फिल्म करती हूं तो सोचती हूं कि ये आखिरी है. पता नहीं अब दूसरा चांस मिलेगा या नहीं और कोई दोबारा मुझपर भरोसा करेगा या नहीं. लेकिन अब मुझे लगता है कि ऑडियंस के सपने मेरे लिए ज्यादा बड़े थे क्योंकि वो हमेशा कहते हैं कि अदा को ये या वो रोल करना चाहिए. अब ये सपने शायद सच हो रहे हैं. मैं बहुत खुश किस्मत हूं.' अदा आगे कहती हैं, मेरे सपने हमेशा छोटे रहे हैं, जैसे मैं हाथियों और कुत्तों के साथ खेलना चाहती थी. मैं अच्छे किरदार निभाना चाहती थी लेकिन मुझे कभी ऐसा नहीं लगा था कि मुझे ये सब कभी मिल पाएगा.'
''शाहरुख खान की तरह पुनर्जन्म लेना पड़ेगा
इस दौरान अदा ने अपनी नई फिल्म 'द केरला स्टोरी' के बारे में भी अपने एक्सपीरियंस शेयर किए. उन्होंने कहा कि जब फिल्म बननी शुरू हुई थी तो हमने सोचा था कि यह महिलाओं में अवेयरनेस लेकर आएगी. अदा ने कहा, 'मुझे खुशी है कि बहुत लोग इसे देख रहे हैं और जो कुछ भी छिपा हुआ था वो अब उसकी हकीकत जानते हैं.' अदा कहती हैं, 'एक कलाकार होने के नाते हम हमेशा चाहते हैं कि लोग हमारा काम देखें और मुझे खुशी है कि मुझे ऐसा मौका मिला वरना मुझे तो लगता था कि ऐसे मौके के लिए मुझे शाहरुख खान की तरह पुनर्जन्म लेना पड़ेगा जैसा उन्हें 'ओम शांति ओम' में लेना पड़ा था.'
ये भी पढ़ें: 'मुझे बहुत खुशी हो रही है', The Kerala Story की सक्सेस पर आया डायरेक्टर का रिएक्शन, सीक्वल को लेकर दिया ये अपडेट