The Kerala Story: बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) की 'द केरल स्टोरी' (The Kerala Story) ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग मिली है. अदा शर्मा की ये मूवी साल 2023 में तगड़ी ओपनिंग करने वाली पांच फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है. वहीं, इसने अब एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.


'द केरल स्टोरी' ने इन फिल्मों को छोड़ा पीछे


'द केरल स्टोरी' ने महिला केंद्रित फिल्मों की लिस्ट में 7वें नंबर पर अपनी जगह बना ली है. इसके साथ इसने प्रियंका चोपड़ा की 'मैरी कॉम', सनी लियोनी की 'जिस्म 2' और आलिया भट्ट की 'राजी' को भी पीछे छोड़ दिया है.






महिला केंद्रित इन फिल्मों को मिली इतने करोड़ की ओपनिंग


1.वीरे दी वेडिंग- 10.70 करोड़ 
2. गंगूबाई काठियावाड़ी- 10.50 करोड़
3. द डर्टी पिक्चर- 9.54 करोड़ 
4. मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी- 8.75 करोड़
5. डियर जिंदगी- 8.75 करोड़
6. रागिनी एमएमएस 2- 8.43 करोड़
7. द केरल स्टोरी- 8.03 करोड़ 
8. मैरी कॉम – 8 करोड़ 
9. राजी – 7.53 करोड़ 
10. जिस्म 2- 7.46 करोड़ 


फिल्म ने दो दिन में कर ली इतने करोड़ की कमाई 


अदा शर्मा की फिल्म द केरल स्टोरी को मिक्स रिव्यूज मिले हैं, लेकिन बॉक्स ऑफिय पर ये छा गई है. इसने पहले दिन 8.3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. वहीं, दूसरे दिन इसकी कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. शनिवार को 'द केरल स्टोरी' ने 11.22 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इस तरह फिल्म की सिर्फ दो दिनों में 19.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है.


गौरतलब है कि सुदीप्तो सेन (Sudipto Sen) के निर्देशन में बनी फिल्म द केरल स्टोरी (The Kerala Story) सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें अदा शर्मा (Adah Sharma) के अलावा सोनिया बलानी, योगिता बिहानी और सिद्धि इदनानी ने काम किया है. इसके प्रोड्यूसर विपुल शाह हैं.


यह भी पढ़ें-'पाताल लोक' के 'इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी' है इतने पढ़े लिखे, जानें Jaideep Ahlawat ने कहां-कहां से की है पढ़ाई?