(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
साल 2023 में कौन बना बॉक्स ऑफिस का बादशाह? ना शाहरुख खान और ना ही सनी देओल, इस हसीना ने दी सबसे प्रॉफिटेबल फिल्म
Most Profitable Film Of 2023: साल 2023 में 'जवान, 'पठान' और 'गदर 2' जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की, लेकिन क्या आपको पता है कि साल की मोस्ट प्रॉफिटेबल फिल्म कौन सी है?
Most Profitable Film Of 2023: साल 2023 में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और सनी देओल (Sunny Deol) ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर बवाल मचाया है. शाहरुख खान की 'पठान' (Pathaan) और फिर 'जवान' (Jawan) ने खूब कमाई की. वहीं, इस मामले में सनी देओल भी 'गदर 2' (Gadar 2) भी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इस बीच एक हसीना की कम बजट वाली फिल्म बाजी मार गई. हम बात कर रहे हैं अदा शर्मा (Adah Sharma) की फिल्म 'द केरल स्टोरी' (The Kerala Story) की. कमाल की बात ये है कि ये फिल्म शाहरुख खान की 'पठान', 'जवान' और सनी देओल की 'गदर 2' से ज्यादा प्रॉफिटेबल साबित हुई है. आइये जानते हैं कैसे?
2023 की पहली ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म
शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' जनवरी में रिलीज हुई. ये इस साल की पहली ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई है. इसका बजट 250 करोड़ रुपये था और इसने दुनियाभर में 1055.3 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. प्रॉफिट के लिहाज से देखा जाए तो 'पठान' ने अपने बजट से सिर्फ 4 गुना ज्यादा कमाई की है. भारत में 'पठान' की कमाई 543 करोड़ रुपये हुई है और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ कमाने वाले ये पहली फिल्म है.
View this post on Instagram
11 गुना ज्यादा हुई 'गदर 2' की कमाई
सनी देओल की 'गदर 2' ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर थिएटर्स में दस्तक दी थी. 60 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 691 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. इस तरह सनी देओल की 'गदर 2' ने बजट से लगभग 11 गुना कमाई की थी.
View this post on Instagram
शाहरुख खान की 'जवान' पर हुई पैसों की बारिश
इसी साल सितंबर महीने में शाहरुख खान की दूसरी फिल्म 'जवान' रिलीज हुई, जिसने कमाई के मामले में 'पठान' के भी रिकॉर्ड तोड़ दिए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'जवान' शाहरुख की अब तक की सबसे महंगी फिल्म थी, जिसका बजट 300 करोड़ रुपये रहा है. मूवी ने रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर 1143 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जो लगभग बजट से 4 गुना ज्यादा है.
View this post on Instagram
'द केरल स्टोरी' बनी 2023 की प्रॉफिटेबल मूवी
साल 2023 में अदा शर्मा (Adah Sharma) की फिल्म 'द केरल स्टोरी' (The Kerala Story) की खूब चर्चा हुई. फिल्म में दिखाया गया कि कैसे लड़कियों को प्यार के जाल में फंसाकर पहले धर्म परिवर्तन कराया जाता है और फिर उन्हें आतंकवादी संगठन आईएसआईएस जॉइन करने के लिए मजबूर किया जाता है. लोगों को इस फिल्म की कहानी बहुत पसंद आई और इसका बजट सिर्फ 15 करोड़ रुपये था. रिलीज के बाद 'द केरल स्टोरी' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 303 करोड़ रुपये रहा है. इस फिल्म ने अपने बजट से 20 गुना ज्यादा कमाई की है. इस तरह 'द केरल स्टोरी' साल 2023 की सबसे प्रॉफिटेबल फिल्म बन गई है.
(बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सोर्स-बॉलीवुड हंगामा)
यह भी पढ़ें-दूरदर्शन ने कर दिया था रिजेक्ट, डेब्यू फिल्म भी हुई फ्लॉप, फिर ऐसी पलटी किस्मत, बन गई 'सुपरहिट' हीरोइन