Shekhar Suman Adhyayan Suman: बॉलीवुड एक्टर शेखर सुमन (Shekhar Suman) के बेटे अध्ययन सुमन (Adhyayan Suman) ने साल 2018 में फिल्म 'हाल ए दिल' से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी. उनकी दूसरी फिल्म 'राज द मिस्ट्री' थी, जिसे ऑडियंस के ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला. इसके बाद अध्ययन सुमन बहुत कम फिल्मों में दिखे. एक्टर का कहना है कि उन्हें कई फिल्मों से बाहर कर दिया गया था. 


कई प्रोजेक्ट से किया गया था बाहर
हिन्दुस्तान टाइम्स के साथ इंटरव्यू के दौरान अध्ययन सुमन ने दावा किया कि उन्हें कई प्रोजेक्ट्स से बाहर कर दिया गया था, क्योंकि पिता शेखर सुमन ने अपने पॉपुलर चैट शो मूवर्स एंड शेकर्स में कई ऐसी बातें कही थीं, जिससे लोगों को बहुत बुरा लगा था. अध्ययन सुमन ने ये भी कहा कि ये बदले का परिणाम हो सकता है, जो लोग मेरे पिता शेखर सुमन से ले रहे हैं.


बेटे से लेंगे पिता का बदला
अध्ययन सुमन ने कहा, 'मेरे पिता के शो मूवर्स एंड शेकर्स की वजह से मुझे ज्यादा फिल्में नहीं मिलीं. हालांकि, उन्हें हर एपिसोड के लिए एक स्क्रिप्ट दी जाती थी, लेकिन कुछ लोग ऐसे थे, जिन्हें बुरा लगा कि शेखर ने हमारे बारे में कैसे बात की. उन्होंने न तो कोई व्यक्तिगत हमला किया और न ही किसी भद्दी भाषा का इस्तेमाल किया. उन्होंने सिर्फ अपना काम किया और वो सिर्फ एक शो था, लेकिन लोगों ने इसे पर्सनली से लिया और सोचा कि इसका बदला इसके बेटे पर निकालेंगे.' 


अध्ययन के बार में उड़ाईं अफवाहें
उन्होंने एक घटना का जिक्र किया जब एक प्रोड्यूसर ने दूसरे प्रोड्यूसर को फोन करके अध्ययन को कास्ट करने के फैसले के बारे में बताया तो उन्हें उनके खिलाफ सलाह दी गई थी. अध्ययन सुमन ने कहा, 'एक प्रोड्यूसर थे, जिन्होंने मेरे सामने दूसरे प्रोड्यूसर को फोन किया और कहा कि हम अध्ययन को कास्ट करने की सोच रहे हैं और उधर से कहा गया कि इसको मत लो. वह पंक्चुअल नहीं है. वह ड्रग्स भी करता है'.


यह भी पढ़ें-Mika Singh ने जबरन किस मामले को रद्द करने के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट का किया रुख, राखी सावंत ने दर्ज कराया था केस