हाल ही में एक न्यूज चैनल ने अध्ययन सुमन के सुसाइड की न्यूज दिखा दी थी. जिसके बाद पूरे बॉलीवुड में खलबली मच गई थी. वहीं अब अध्ययन ने खुद इस खबर को लेकर इंटरव्यू दिया है.जिसमें उन्होंने बताया कि जब ऐसी खबर किसी के घरवालों को मिलती है तो उनपर क्या गुजरती है. सुमन ने कहा कि बिना किसी सबूत के ऐसी खबर चला देना बहुत शर्मनाक है. मेरी मां इस न्यूज तो देखते ही शॉक में चली गई.
रिपोर्ट्स को शर्मनाक बताते हुए उन्होंने कहा कि उनकी मां भी इस खबर को सुनकर शॉक में हैं. मैं मीटिंग में था और उनके बार-बार कॉल करने के बावजूद फोन उठा नहीं रहा था.
सुसाइड की खबर पर अध्ययन ने किया रिएक्ट
अध्ययन ने अफने इंटरव्यू में मीडिया पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि, भाई अगर मैंने सुसाइड कर लिया होता तो क्या मेरा भूत खड़ा आपसे बात कर रहा है? ये बहुत ही शर्मनाक बात है. जब ये न्यूज टीवी पर चली तो मैं एक मीटिंग में था.उसी वक्त मेरे फोन पर लोगों के कॉल्स आने शुरू हो गए.सब बहुत डर गए थे. क्योंकि मैं फोन नहीं उठा पा रहा था. इस बात से मेरी मां भी शॉक में आ गई थीं.वो खबर पर यकीन नहीं कर पा रही थी.
मेरी मां इस खबर को सुनकर अभी कर शॉक ंमें हैं
अध्ययन ने कहा बताया कि, ऐसी खबर किसी के घर पर मिलती है तो उनके घरवाले टूट जाते हैं. वो समझ नहीं पाते कि सच क्या है. आप लोग क्यों मेरे लिए ऐसी न्यूज लिखते हो, मुझे जिंदगी से कोई शिकायत नहीं है. मैं खुश हूं और मेहनत कर रहा हूं. मैं नहीं चाहता कि दुनिया में कोई भी इंसान सुसाइड कर अपनी जान ले.
लोगों ने पहले भी मेरा करियर खत्म करने की कोशिश की है
वहीं अध्ययन ने ये भी कहा कि, ये पहली बार नहीं है जब मेरे साथ ऐसा हो रहा हो. इससे पहले भी लोगों ने मेरा करियर खत्म करने की कोशिश की. लेकिन मैं मजबूती से खड़ा रहा हूं. लेकिन ये मौत की खबर दिखाना तो हद ही पार हो गई. मेरे पैरेंट्स अभी तर ट्रॉमा में हैं. मेरी मां को इस बात से बहुत गहरा सदमा लगा है.
शेखर सुमन ने की चैनल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग
बता दें कि इस इंटरव्यू से पहले शेखर सुमन ने ट्विटर पर उस न्यूज चैनल का वीडियो शेयर किया था, जिसमें ये न्यूज दिखाई गई थी. शेखर ने इसके कैप्शन में लिखा था, एक न्यूज चैनल ने अनुचित रूप से गैरजिम्मेदाराना काम किया. उन्होंने एक ऐसी न्यूज चलाई जिसने मुझे, मेरी पत्नी और मेरे परिवार के सभी सदस्यों को तबाह कर दिया. इस न्यूज को देखने के बाद मेरी पत्नी सदमे में आ गई थी क्योंकि चैनल ने घोषणा की थी कि अध्ययन सुमन ने खुदकुशी कर ली है और उस वक्त वो दिल्ली में था. साथ ही शेखर ने चैनल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात भी कही. और चैनल से माफी मांगने की मांग भी की है.
ये भी पढ़े-
क्या Rhea Chakraborty को फिल्म 'चेहरे' से निकाल दिया गया है? पोस्टर रिलीज होने के बाद उठे सवाल
मां बनना चाहती हैं Rakhi Sawant, कहा- विकी डोनर नहीं, बच्चे का बाप चाहिए