Welcome: एक्टर आदि ईरानी ने इंडस्ट्री की कई पॉपुलर फिल्मों में काम किया है. उन्होंने हिट फिल्म वेलकम में भी काम किया. फिल्म में एक सीन में अनिल कपूर को आदि को थप्पड़ मारना था. इस दौरान अनिल ने उन्हें जानबूझकर थप्पड़ मारा था. आदि ने खुद इसका खुलासा किया.


Filmymantra Media से बातचीत में आदि ईरानी ने कहा, 'मैंने एक सीन में चश्मे पहने हुए थे. इसमें अनिल कपूर और नाना पाटेकर दोनों को मुझे मारना था. उन्होंने मुझे मारा. मैं उसी तरह रिएक्ट किया. वो बार-बार री-टेक करवा रहे थे. उस दौरान अनिल कपूर ने मुझे सच में दो-तीन बार थप्पड़ मारे. यहां तक ​​कि नाना पाटेकर ने भी एक बार मुझे थप्पड़ मार दिया था.'


आदि की हालत हो गई थी खराब


'टेक के दौरान मेरा चश्मा घूम गया. मेरी आंख में चोट लग गई. मेरी हालत खराब हो गई. डायरेक्टर के कट कहने के बाद नाना ने तुरंत मुझसे माफी मांगी. लेकिन अनिल कपूर वहां से चले गए. मैंने उनसे कहा, 'अनिल जी, ये क्या है? आपने मुझे बहुत जोर से थप्पड़ मारा. ये ठीक नहीं था' अनिल ने कहा 'ये गलती से हुआ.' मैंने पूछा, 'गलती से तीन बार कैसे हो सकता है?'


इसके अलावा आदि ने कहा- उन्होंने जानबूझकर ऐसा किया. वो सभी के साथ ऐसा करते हैं. मुझे लगता है कि वो ऐसा सोचते हैं कि जितनी रियल परफॉर्मेंस होगी उतना ही रियल रिएक्शन भी आएगा. लेकिन वो किसी को असली में चाकू नहीं मारेंगे, सही? वो सलमान और शाहरुख के साथ ऐसा नहीं करते. मैंने ऐसा सुना कि अमजद खान के साथ भी ऐसी ही समस्या थी.


वेलकम में अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ, परेश रावल और फिरोज खान जैसे स्टार्स भी नजर आए थे.


ये भी पढ़ें- The Diplomat Box Office Collection Day 4: बॉक्स ऑफिस पर बजट का एक तिहाई निकाल चुकी 'द डिप्लोमैट', हिट होने से कितनी दूर?