Sandeep Reddy Vanga: शाहिद कपूर की फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इस फिल्म का हिस्सा रहे आदिल हुसैन ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में खुलासा किया है कि ये एकमात्र ऐसी फिल्म है, जिसे करने का उन्हें पछतावा है. आदिल के इस बयान पर अब फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने उन्हें पलटवार जवाब दिया है. जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया है. 


'तेरा चेहरा बदल दूंगा...'


संदीप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा- '30 फिल्मों में आपके 'विश्वास' ने आपको उतनी प्रसिद्धि नहीं दिलाई, जितनी 1 ब्लॉकबस्टर फिल्म के 'अफसोस' ने दिलाई.' उन्होंने आगे कहा, 'मुझे तुम्हें कास्ट करने का अफसोस है, ये जानते हुए भी कि तुम्हारा लालच तुम्हारे जुनून से बड़ा है. अब मैं तुम्हारे चेहरे को AI की मदद से बदलकर तुम्हें शर्म से बचाऊंगा. अब ठीक से मुस्कुराओ.'






संदीप रेड्डी वांगा के इस ट्वीट की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है. बता दें कि एक यूट्यूब चैनल पर आदिल हुसैन ने कहा था कि, 'वह स्क्रिप्ट पढ़े बिना ही 'कबीर सिंह' में काम करने के लिए सहमत हो गए थे. एक्टर ने कहा, 'ये मेरी लाइफ की एकमात्र फिल्म है जिसे मैंने बिना स्क्रिप्ट पढ़े, बिना वह फिल्म देखे बनाई है जिस पर ये आधारित है.' 


कबीर सिंह करने का मुझे अफसोस- आदिल हुसैन


आदिल ने कहा कि, 'वह रिलीज के बाद एक थिएटर में फिल्म देखने गए और 20 मिनट में वहां से चले आए. मुझे आज तक इसका अफसोस है. एकमात्र फिल्म जिसे करने का मुझे अफसोस है, वो फिल्म है...कबीर सिंह.' अब आदिल के इस बयान पर संदीप बुरी तरह से भड़क गए हैं और उन्होंने ट्वीट कर उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई हैं. 


 


यह भी पढ़ें:  TRP Report Week 15: टीआरपी लिस्ट में अनुपमा का दबदबा जारी, इन शोज को 'झनक' ने चटाई धूल