Aadil Durrani- Somi Khan Video: सोमी खान के साथ कॉफी डेट पर पहुंचे आदिल दुर्रानी ने फैंस को दी खास नसीहत, देखें वीडियो
Aadil Durrani- Somi Khan Video: राखी सावंत के एक्स पति आदिल दुर्रानी ने फैंस के साथ एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आदिल और सोमी खान अपनी कॉफी डेट एन्जॉय करते हुए नजर आ रहे हैं.
![Aadil Durrani- Somi Khan Video: सोमी खान के साथ कॉफी डेट पर पहुंचे आदिल दुर्रानी ने फैंस को दी खास नसीहत, देखें वीडियो adil khan durrani went on a coffee date night with somi khan on instagram with fans Aadil Durrani- Somi Khan Video: सोमी खान के साथ कॉफी डेट पर पहुंचे आदिल दुर्रानी ने फैंस को दी खास नसीहत, देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/15/3016702c0bf091c2e4395eb811f2c56c1713187474147119_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aadil Durrani- Somi Khan Video: राखी सावंत के पति आदिल दुर्रानी अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. कुछ समय पहले ही आदिल ने बिग बॉस 12 की कंटेस्टेंट सोमी खान से शादी की है. शादी के बाद से ही आदिल सोमी के साथ अपनी नई वीडियो और पिक्चर्स शेयर करते रहते हैं. हाल ही में आदिल खान ने अपनी कॉफी डेट नाइट की वीडियो फैंस के साथ शेयर की हैं.
कॉफी डेट नाइट का वीडियो आया सामने
आदिल खान ने अपने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ ये वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आदिल खान सोमी के साथ डेट नाइट सेलिब्रेट करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में आदिल अपने सामने सजी टेबल पर रखी कॉफी और फेवरेट सनैक्स् और स्वीट्स को दिखाते हैं और कहते हैं कि तुम्हें क्या खाना है. वीडियो में वो मैरिड कपल्स को एडवाइस देते हैं कि ऐसी छोटी छोटी डेट्स हर किसी को अपने पार्टनर के साथ सेलिब्रेट करनी चाहिए.
View this post on Instagram
2 मिलियन है फैन फालोविंग
वीडियो में कपल के लुक की तो आदिल ने ग्रे कलर का कुर्ता पैजामा पहना हुआ है. जिस पर गले पर फ्लोरल प्रिंटेड डिजाइन बनी हुई है. बात करें सोमी खान की तो वीडियो में सोमी खान ने मरून कलर का सूट पहना हुआ है. सोमी के लुक पर डीटेल में बात करें तो उनके सूट के गले और स्लीव्स पर कश्मीरी कढ़ाई हो रखी है.
वीडियो के साथ आदिल ने कैप्शन मे लिखा है- कॉफी डेट. इसी के साथ उन्होंने इसको लेकर अपना प्वाइंट ऑफ व्यू भी बताया है. उन्होंने आगे लिखा है कि आप सब को अपनी वाइफ को डेट पर ले जाना चाहिए और उन्हें खूब प्यार और रिस्पेक्ट देनी चाहिए. इस वीडियो को अबतक 4 मिलियन बार देखा गया है. बात करें आदिल की फैन फालोविंग की तो उन्हें इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन लोग फालो करते हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)