Adipurush Trailer: ‘आदिपुरुष’ साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्म है और इसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इन सबके बीच बीते दिन मेकर्स ने फिल्म का दमदार एक्शन ट्रेलर रिलीज कर फैंस को खुश कर दिया. ट्रेलर ने जहां ऑडियंस को राम भक्ति में लीन किया तो वहीं फैंस ने एक्शन ट्रेलर में लंकेश के किरदार को काफी पसंद किया. यूं कहिए की ऑडियंस ‘आदिपुरुष’ के रावण की फैन हो गई है. ट्विटर पर लंकेश की तारीफ में कसीदे गढ़े जा रहे हैं.


आदिपुरुष’ के लंकेश की हो रही खूब तारीफ
बीते दिन तिरुपति में ‘आदिपुरुष’ के मेकर्स ने फिल्म का फाइनल ट्रेलर रिलीज किया था. इस एक्शन ट्रेलर ने फैंस का दिल जीत लिया है. दिलचस्प बात ये है कि ट्रेलर रिलीज होने के बाद राम के रोल में जहां प्रभाष और सीता मां के किरदार में कृति सेनन की तारीफ तो हो रही रही है वहीं लंकेश के रोल में सैफ अली खान की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है. ट्विटर पर तो सैफ की खूब तारीफ हो रही है. एक यूजर ने ट्रेल शेयर करते हुए लिखा है, “सैफ अली खान बहुत अच्छे लग रहे है.”


 






एक और फैन ने लिखा, “ ओएमजी,  सैफ अली खान, वह बहुत शानदार दिख रहे हैं. निगेटिव नकारात्मक किरदार में सैफ.ओम राउत और सैफ अली खान तान्हाजी में उदयभान की तरह बेहतरीन कॉम्बो हैं.गुड लक टीम.” एक और यूजर ने सैफ की तारीफ करते हुए फायर इमोजी पोस्ट की है.


 










कृति सेनन की सीता के किरदार में हो रही तारीफ
वहीं लंकेश के रोल में सैफ की तो वही सीता के किरदार में कृति सेनन की भी खूब तारीफ हो रही है.एक यूजर ने लिखा, “ अब तक, मुझे सीता के तौर पर कृति सेनन और म्यूजिक, आदिपुरुष के बारे में सबसे अच्छी बात लगती है. सैफ रावण के रोल में  शकुनि या किसी दुष्ट जादूगर की तरह ज्यादा दिखता है.”


 






कब रिलीज होगी ‘आदिपुरुष’
बता दें कि मोस्ट अवेटेड ‘आदिपुरुष’ 16 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म को लेकर काफी एक्साइटमेंट है. खास बात ये है कि 500 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म पहले ही 400 करोड़ की कमाई कर चुकी है. ऐसे में देखना दिलचस्प रहेगा कि रिलीज होने के बाद ये फिल्म कितने रिकॉर्ड तोड़ पाती है.


ये भी पढ़ें:- Katrina Kaif हर हफ्ते करती हैं बजट मीटिंग, Vicky Kaushal ने कहा- मैं पॉपकॉर्न लेकर एंजॉय करता हूं