Adipurush: मंदिर में गुडबाय किस विवाद के बीच कृति सेनन ने किया पोस्ट, पॉजिटिविटी को लेकर कही ये बात
Adipurush: फिल्म 'आदिपुरुष' का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. 16 जून को रिलीज हो रही इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में तिरुपति में रिलीज किया गया है. अब इसी बीच कृति सेनन ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है.
Adipurush: कृति सेनन और प्रभास स्टारर 'आदिपुरुष' रिलीज के लिए तैयार है. हाल ही में कृति सेनन और ओम राउत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हुआ था. जिसमें ट्रेलर लॉन्च इवेंट के बाद फिल्म की टीम तिरुपति मंदिर में दर्शन के लिए पहुंची थी. फिर जब सभी एक-दूसरे को गुडबाय कह रहे थे इसी बीच ओम राउत (फिल्म के डायरेक्टर) ने कृति सेनन को मंदिर के प्रांगण में गुडबाय किस कर दिया. जिसपर मंदिर के प्रति आस्था रखने वाले लोग खासा नाराज हो गए. साथ ही बीजेपी नेता ने भी आपत्ति जताई. अब इन सब के बीच कृति सेनन ने एक भावुक पोस्ट शेयर किया है.
कृति सेनन हुईं इमोशनल
कृति सेनन ने इस्टाग्राम पोस्ट में तिरुपति में हुए ट्रेलर लॉन्च इवेंट की एक पिक्चर शेयर करते हुए लिखा, 'मेरा दिल सकारात्मकता से भर गया है. तिरुपति की शुद्ध और शक्तिशाली ऊर्जा. और कल के प्री-रिलीज इवेंट में आप सभी ने आदिपुरुष और जानकी पर जो प्यार बरसाया है! अभी भी स्माइल कर रही हूं.'
View this post on Instagram
गुडबाय किस पर मचा बवाल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में डायरेक्टर ओम राउत और कृति सेनन मंदिर के प्रांगण में नजर आ रहे हैं. दर्शन के बाद जब कृति वहां से टीम को अलविदा कह रही होती हैं तभी ओम राउत उनसे गले मिलते हैं और फिर उन्हें गुडबाय किस करते हैं. ऐसे में अब मंदिर के प्रांगण में दोनों के एक-दूसरे को गले लगाने और किस करने की बात को लेकर विवाद खड़ा हो गया है और सोशल मीडिया पर वो लोग गुस्सा कर रहे हैं.
कब रिलीज होगी ‘आदिपुरुष’
बता दें कि मोस्ट अवेटेड ‘आदिपुरुष’ 16 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म को लेकर काफी एक्साइटमेंट है. खास बात ये है कि 500 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म पहले ही 400 करोड़ की कमाई कर चुकी है. ऐसे में देखना दिलचस्प रहेगा कि रिलीज होने के बाद ये फिल्म कितने रिकॉर्ड तोड़ पाती है.
यह भी पढ़ें: मंदिर में 'Adipurush' के डायरेक्टर ने किया कृति सेनन को 'गुडबाय किस' तो भड़के बीजेपी नेता, मचा बवाल