Adipurush controversy: मनोज मुंतशिर के बाद अब 'आदिपुरुष' के निर्देशक ओम राउत को मिली पुलिस की सुरक्षा
Adipurush: प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इसी के चलते फिल्म के राइटर मनोज मुंतिशर के बाद अब निर्देशक ओम राउत को भी पुलिस सुरक्षा के बीच देखा गया है.
![Adipurush controversy: मनोज मुंतशिर के बाद अब 'आदिपुरुष' के निर्देशक ओम राउत को मिली पुलिस की सुरक्षा Adipurush After Manoj Muntashir now director Om Raut gets police protection Adipurush controversy: मनोज मुंतशिर के बाद अब 'आदिपुरुष' के निर्देशक ओम राउत को मिली पुलिस की सुरक्षा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/22/8bd5c38d2ead6b5d6944f1600e295abd1687441809914276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Adipurush controversy: प्रभास (Prabhas) और कृति सैनन (Kriti Sanon) की 'आदिपुरुष' (Adipurush) को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. जब से फिल्म थिएटर्स में रिलीज हुई है. तभी से ही मेकर्स को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. हाल ही में फिल्म के राइटर मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) ने खुद की जान को खतरा बताते हुए मुंबई पुलिस से सुरक्षा की मांग की थी. वहीं अब अब फिल्म को लेकर बढ़ते विरोध देखकर निर्देशक ओम राउत (Om Raut) को भी पुलिस की सुरक्षा मुहैया कराई गई है.
विवाद को देखते हुए ओम राउत को मिली सुरक्षा ?
इस मामले में एक सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए कहा कि, "ओम राउत के साथ उनके ऑफिस में चार कांस्टेबल और एक सशस्त्र पुलिसकर्मी दिखाई दे रहे हैं. हालांकि, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि क्या ओम ने खुद सुरक्षा की मांग की है या उन्हें विरोध को देखते हुए पुलिस ने ही सुरक्षा दे दी है. "
View this post on Instagram
विरोध के चलते मेकर्स ने बदले डायलॉग्स
बता दें कि ‘आदिपुरुष’ में दिखाए गए संवादों पर लोगों ने आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि ये फिल्म हिंदुओं के धार्मिक ग्रंथ रामायण पर आधारित है. इसलिए उससे छेड़छाड़ करना बिल्कुल गलत है. साथ मेकर्स पर लोगों ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने का भी आरोप लगाया है. इतना ही नहीं लोगों ने तो फिल्म के संवादों को गलीछाप तक कह दिया है. ऐसे में मेकर्स ने फिल्म में दिखाए गए कुछ डायलॉग्स को अब बदल दिया है.
ये हैं बदले गए डायलॉग्स
1, 'कपड़ा तेरे बाप का...तो जलेगी भी तेरे बाप की' ...इस संवाद को बदलकर अब 'कपड़ा तेरी लंका का ...तो जलेगी भी तेरी लंका' कर दिया गया.
2. 'तू अंदर कैसे घुसा, तू जानता भी है कौन हूं मैं'...इस संवाद को अब बदलकर 'तुम अंदर कैसे घुसे, तुम जानते भी हो कौन हूं मैं' कर दिया गया है.
3. 'जो हमारी बहनों...उनकी लंका लगा देंगे' को भी बदला गया है. अब फिल्म में ये संवाद होगा 'जो हमारी बहनों...उनकी लंका में आग लगा देंगे'.
यह भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)