(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Adipurush box office collection Day 2: खराब रिव्यू और विवादों के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर 'आदिपुरुष' ने गाढ़े झंडे, दूसरे दिन कमा डाले इतने करोड़
Adipurush box office collection Day 2: आदिपुरुष की दूसरे दिन की कमाई सामने आ गई है. जहां फिल्म ने पहले दिन अच्छा खासा कलेक्शन किया था वहीं दूसरे दिन फिल्म की कमाई पर असर पड़ा है.
Adipurush box office collection Day 2: प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' का फैंस को लंबे समय से इंतजार था. ओम राउत के निर्देशन में बनी ये फिल्म जब 16 जून को थिएटर्स में रिलीज हुई तो फैंस का एक तबका फिल्म से खासा नाराज हो गया. हालांकि इसके बावजूद इस फिल्म ने अच्छी खासी कमाई की है. लोगों का कहना है कि फिल्म में डायलॉग में भी गलत भाषा का उपयोग हुआ है. इन सबके बीच अब फिल्म की दूसरे दिन की कमाई सामने आ गई है.
पहले दिन किया था शानदार कलेक्शन
पहले दिन इस फिल्म ने बंपर कमाई की थी. फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 150 करोड़ रुपए था. जहां हिंदी भाषा में फिल्म ने 37 करोड़ कमाए थे तो वहीं दूसरी और तेलुगु में फिल्म की कमाई 48 करोड़, मलयालम में 4 लाख, तमिल में 7 लाख और कन्नड़ में 4 लाख रुपए हुई थी. जिसके बाद पहले दिन भारत में इसका कलेक्शन 86 करोड़ रुपए हो गया था.
दूसरे दिन की इतनी कमाई
वहीं फिल्म की दूसरे दिन की कमाई की बात करें तो इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार इसने दूसरे दिन 65 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. जिसमें से हिंदी में फिल्म की कमाई 37 करोड़ तो तेलुगु स्टेट्स में 26 करोड़ रुपए हुई है. इस फिल्म से दर्शकों का काफी उम्मीदें थीं, हालांकि रिलीज के बाद से ही फिल्म के लगातार मिल रहे बेकार रिव्यूज मिल रहे हैं. ऐसे में फिल्म को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.
#Adipurush: 2nd Day Gross in Telugu States is a Solid ₹26 Cr!! Very Few Hit Films manage this big a number on their 1st Saturday! Nizam is All Time 2nd Biggest other than #RRR on 2nd Day as well! https://t.co/wzFxqEdQs8
— AndhraBoxOffice.Com (@AndhraBoxOffice) June 18, 2023
600 करोड़ के बजट में बनी फिल्म
ये फिल्म 600 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है. जो अबतक की सबसे महंगी फिल्मों में से एक मानी जा रही है. इस फिल्म का प्रचार भी काफी अच्छा किया गया था जिससे दर्शकों की उम्मीदें फिल्म को लेकर और बढ़ गई थीं. हालांकि अब फिल्म से दर्शकों को कई शिकायतें हैं. कोई इसके डायलॉग से नाखुश है तो कोई इसके पात्रों से. वहीं फिल्म में कई चीजें आधुनिक तरीके से बताने की कोशिश की गई है जो दर्शकों को रामायण काल में ले जाने में कामयाब होती नहीं दिखाई दे रही है. ऐसे में फिल्म को कुछ खास रिव्यूज भी नहीं मिले. अब देखना ये होगा कि फिल्म को इस वीकेंड का फायदा मिल पाता है या नहीं.