(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Adipurush Box Office Collection Day 5: मंगलवार भी नहीं हर पाया प्रभास-कृति की 'आदिपुरुष' का संकट, पांचवें दिन का कलेक्शन रहा सबसे कम
Adipurush BO Collection Day 5: 'आदिपुरुष' को लेकर हो रहे विवाद का असर इसकी कमाई पर भी दिख रहा है. सोमवार के बाद अब मंगलवार को भी फिल्म की कमाई में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है.
Adipurush Box Office Collection Day 5: प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ पर बवाल मचा हुआ है. फिल्म को इसके खराब डायलॉग और खराब वीएफएक्स के लिए काफी ट्रोल किया जा रहा है. हालांकि नेगेटिव रिव्यू के बावजूद ‘आदिपुरुष’ ने अपनी रिलीज के पहले दिन शानदार कलेक्शन किया. फिल्म ने वीकेंड पर भी बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की लेकिन, लगता है जैसे आलोचना के भारी प्रहारों ने ‘आदिपुरुष’ को कड़ी चोट पहुंचाई है और अब इसकी कमाई में काफी गिरावट दर्ज की जा रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘आदिपुरुष’ ने अपने पहले मंगलवार यानी रिलीज के 5वें दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया है.
‘आदिपुरुष’ ने रिलीज के पांचवें दिन कितना कारोबार किया?
16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘आदिपुरुष’ की हर तरफ आलोचना हो रही है. यहां तक कि इसके बैन करने की मांग करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पत्र भेजा गया है. ऐसे में इन सब विवादों का असर अब फिल्म की कमाई पर पड़ रहा है. ‘आदिपुरुष’ मंडे टेस्ट में बुरी तरह फेल हुई और इसने महज 16 करोड़ का कलेक्शन किया था. बता दें कि रविवार के मुकाबले सोमवार को फिल्म की कमाई में 75 फीसदी से भी ज्यादा गिरावट दर्ज की गई. फिल्म ने रविवार को 69 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं अब ‘आदिपुरुष’ के मंगलवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं जो काफी निराशाजनक हैं.
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘आदिपुरुष’ ने अपनी रिलीज के पांचवें दिन यानी मंगलवार को महज 10.80 करोड़ का कलेक्शन किया इसके बाद फिल्म की कुल कमाई अब 247.90 करोड़ रुपये हो गई है. हालांकि ये अनुमानित आंकड़े हैं ऑफिशियल डाटा आने के बाद नंबरों में थोड़ा-बहुत बदलाव हो सकता है.
‘आदिपुरुष’ के लिए मुनाफा कमाना हुआ मुश्किल
‘आदिपुरुष’ पर मचे हंगामे ने फिल्म को लेकर जनता का जायका बिगाड़ दिया है.फिल्म के घटते कलेक्शन को देखकर ये क्लियर हो गया है कि लोग अब इस फिल्म में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. फिल्म की एडवांस बुकिंग की रफ्तार भी सुस्त होती जा रही है. ऐसे में 600 करोड़ के भारी-भरकम बजट में बनी फिल्म के लिए बॉक्स ऑफिस पर मुनाफा कमाना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है.
ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो ‘आदिपुरुष’ में प्रभास ने राघव का किरदार निभाया है. वहीं कृति सेनन ने जानकी, सनी सिंह ने लक्ष्मण, देवदत्त नाग ने हनुमान और सैफ अली खान ने रावण की भूमिका निभाई है.