Adipurush Box Office Collection Day 1: कृति सेनन और प्रभास स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म 'आदिपुरुष' 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और रिलीज के बाद से विरोध का सामना कर रही है. इसके बावजूद फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन ही शानदार कमाई की है. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 150 करोड़ की कमाई है.
आदिपुरुष ने की हिंदी स्क्रीनिंग ने पहले दिन 36-37 करोड़ रुपए के साथ ओपनिंग की है. इसी के साथ अब यह शाहरुख खान की 'पठान' और 'केजीएफ 2' के बाद तीसरे नंबर पर आ गई है. कहा जा रहा है कि भारत में फिल्म सभी भाषाओं में 95 करोड़ तक की कमाई कर सकती है.
'आदिपुरुष' का शानदार रिकॉर्ड
बॉक्स ऑफिस की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने विदेशों में करीब 38 करोड़ कमाए हैं और फिल्म ने टोटल 150 करोड़ रुपए की अर्निंग के साथ जबरदस्त ओपनिंग की है. इससे पहले शाहरुख खान की पठान ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था. फिल्म की हिंदी स्क्रीनिंग ने पहले दिन ही 57 करोड़ कमा लिए हैं. इस तरह 'पठान' 'आदिपुरुष' से बहुत आगे है. वहीं 'केजीएफ 2' भी 53.95 करोड़ रुपए की ओपनिंग के साथ दूसरे नंबर पर है. बता दें कि हिंदी बॉक्स ऑफिस पर पठान का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 524 करोड़ नेट था.
बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन शानदार ओपनिंग करने वाली फिल्में
- पठान – 57 करोड़
- KGF चैप्टर 2 – 53.95 करोड़
- आदिपुरुष – 36-37 करोड़
- ब्रह्मास्त्र – 36 करोड़
- आरआरआर– 20.07 करोड़
- तू झूठी मैं मक्कार – 15.73 करोड़
- दृश्यम 2 – 15.38 करोड़
'पठान' और 'KGF 2' को दे पाएगी टक्कर?
बता दें कि 'आदिपुरुष' 500 करोड़ रुपए को बजट में बनाई गई फिल्म है. मेकर्स को फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. दर्शक लंबे समय से रामायण पर बनी इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे, हालांकि फिल्म देखने के बाद दर्शकों के नेगेटिव रिव्यू और उनकी नाराजगी फिल्म की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि 'आदिपुरुष' 'पठान' और 'केजीएफ' 2 को पछाड़ कर आगे निकल पाती है या नहीं.
ये भी पढ़ें: Prabhas की Adipurush पर भड़के रामानंद सागर के बेटे, कहा- मेकर्स ने तो फैक्ट्स के साथ ही अनर्थ कर डाला