Adipurush Box Office Day 16: प्रभास और कृति सेनन स्टारर आदिपुरुष ने थिएटर्स में 2 हफ्ते का सफर पूरा कर लिया है. जहां फिल्म ने शुरुआती दिनों में काफी अच्छी कमाई की, वहीं विवाद बढ़ने के बाद अब फिल्म रेंगते हुए आगे बढ़ रही है. 16 दिनों से थिएटर्स में लगी आदिपुरुष अब तक 300 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है. तो चलिए जानते हैं फिल्म ने 16वें दिन कितनी कमाई की.
16वें दिन की इतनी कमाई
जहां विवादों में घिरी आदिपुरुष ने शुरुआत में 200 करोड़ का आंकड़ा तो फटाफट पार कर लिया था वहीं शुरुआत से विवादों में फंसी फिल्म में भगवान हनुमान के कुछ डायलॉग सुन लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया. जिससे फिल्म को भारी नुकसान उठाना पड़ा. फिल्म के 15वें दिन के कलेक्शन की बात करें तो घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 15वें दिन महज 1.17 करोड़ की कमाई की थी. जो 16वें दिन 1 करोड़ रुपए पर आकर रुक गई.
बजट भी नहीं निकाल पाई फिल्म
500 करोड़ रुपए के भारी-भरकम बजट में बनी ये फिल्म अपना बजट भी नहीं निकाल पाई है. इस फिल्म पर इतना विवाद हुआ कि दर्शकों ने रामानंद सागर की रामायण को फिर से टेलीकास्ट करने की मांग की. जिसे माना भी गया. ऐसे में रेंगते हुए आगे बढ़ रही 'आदिपुरुष' को अपना बजट निकालने में भी दिक्कतें आ सकती हैं.
फिल्म पर हाईकोर्ट का सख्त रुख
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की दो याचिकाओं की कोर्ट में सुनवाई की. जिसके बाद कोर्ट ने निर्देशक ओम राउत, निर्माता भूषण कुमार, संवाद लेखक मनोज मुंतशिर को 27 जुलाई को उसके सामने पेश होने का आदेश दिया.
इसी के साथ अदालत ने केंद्र सरकार के सूचना व प्रसारण मंत्रालय को पांच सदस्यीय समिति बनाकर फिल्म से संबंधित शिकायतों को देखने का आदेश दिया है, जो फिल्म पर अपना विचार देगी कि क्या इससे जनता की भावनाओं को ठेस पहुंची है. अदालत ने मंत्रालय को एक सप्ताह के भीतर समिति का गठन करने और 15 दिनों के भीतर समिति को रिपोर्ट तैयार करने का भी निर्देश दिया है. इस मामले पर अब अगली सुनवाई 27 जुलाई को होगी.
यह भी पढ़ें: जेएनयू में होगी 72 Hoorain की स्पेशल स्क्रीनिंग, विवादों के बीच मेकर्स का बड़ा ऐलान