Adipurush box office Worldwide collection Day 2: दूसरे दिन 200 करोड़ के पार पहुंचीं आदिपुरुष, दुनियाभर में की इतनी कमाई
Adipurush box office Worldwide collection Day 2: विरोध के बाद भी आदिपुरुष की कमाई पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है और फिल्म दुनियाभर में अच्छी कमाई के साथ 200 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है.
Adipurush box office Worldwide collection Day 2: फिल्म 'आदिपुरुष' रिलीज के बाद से ही लगातार विरोध का सामना कर रही है. इस फिल्म का फैंस देश ही नहीं विदेशों में भी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे जो फिल्म की रिलीज के साथ ही देखने को मिल रहा है. हालांकि, फिल्म को रिलीज के बाद से ही विरोध का सामना करना पड़ रहा है बावजूद इसके इस फिल्म की दुनियाभर में कमाई काफी अच्छी रही. दूसरे दिन फिल्म ने कमाल कर दिया और 200 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया. जहां ये फिल्म पहले दिन ही 150 करोड़ क्लब में शामिल होने में कामयाब रही वहीं दुनियाभर में दूसरे दिन फिल्म ने 200 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है.
आदिपुरुष की दूसरे दिन दुनियाभर में हुई इतनी कमाई
दूसरे दिन आदिपुरुष की इंडियन मार्केट में 64 करोड़ की कमाई हुई. वहीं दुनियाभर में फिल्म ने 240 करोड़ रुपए का आंकड़ा छू लिया है. मानव मंगलानी ने इस बात को कंफर्म किया है. साथ ही ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने भी इसकी जानकारी दी है. इस फिल्म के साथ प्रभास साउथ के 2 मिलियन क्लब में शामिल होने वाले पहले स्टार बन गए हैं. उनकी अबतक 5 फिल्में यूएसए बॉक्स ऑफिस में 2 मिलियन क्लब में शामिल हुई हैं.
View this post on Instagram
In two days, #Adipurush has crossed ₹ 200 Crs gross at the WW Box office.. #Prabhas
— Ramesh Bala (@rameshlaus) June 18, 2023
#Adipurush crosses $2 Million in USA..#Prabhas
— Ramesh Bala (@rameshlaus) June 18, 2023
#Adipurush ZOOMS past $2M [₹16.38 cr] at the USA🇺🇸 Box Office.#Prabhas holds the record for most number of movies in the $2M club from South India
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) June 18, 2023
Pan World Star for a reason!
Top 3 South Actors in $2M+ club at the USA 🇺🇸 Box Office.
Prabhas - 5
Rajinikanth - 4
Mahesh Babu… pic.twitter.com/EWTF9eFZ1N
फिल्म के डायलॉग का हो रहा विरोध
इस फिल्म की रिलीज के बाद से ही विरोध हो रहा है. जहां एक और फैंस रावण के 10 सिर वाले लुक से खुश नहीं हैं तो वहीं फिल्म के कैरेक्टर्स को दिए गए डायलॉग्स का भी खासा विरोध हो रहा है. खास तौर पर भगवान हनुमान और मेघनाथ के कैरेक्टर के लिए लिखे गए डायलॉग, 'जो हमारी बहनों को हाथ लगाएंगे, उनकी लंका लगाएंगे', 'कपड़ा तेरे बाप, तेल तेरे बाप का, आग भी तेरे बाप की, जलेगी भी तेरे बाप की', 'तेरी बुआ का बगीचा है जो हवा खाने आ गया?' जैसे डायलॉग से फैंस में खासा गुस्सा है.
#Adipurush Review: Respect for Ramanand Sagar Increased! 📈
— Ankit K Sekwal (@AnkitKSekwal) June 16, 2023
This movie is utter nonsense.
Hanuman Dilogue: "Kapda Tere Baap Ka, Tel tere baap ka, Lanka tere baap ka, To Jalegi bhi tere baap ki..."
I mean seriously? This is the level of script we deserve for Hanuman?? 🙄 pic.twitter.com/N5DoxgFiSu
बदले जाएंगे फिल्म के डायलॉग
'आदिपुरुष' को दुनिया भर में जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है और ये कमाई के मामले में नए आंकड़े बना रही है. हालांकि इसे भारत में दर्शकों के एक तबके के विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच अब फिल्म की मेकर्स टीम ने जनता और दर्शकों के इनपुट को महत्व देते हुए फिल्म के डायलॉग्स में बदलाव करने का फैसला किया है.
इस फिल्म के निर्माता उन डायलॉग्स पर फिर से विचार कर रहे हैं, जिन्होंने दर्शकों को आहत किया है. साथ ही मेकर्स ये चाहते हैं कि फिल्म इसकी मूल भावना से हटकर न लगे. फिल्म के मेकर्स का ये भी मानना है कि भले ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही है लेकिन किसी भी तरह दर्शकों की भावनाएं आहत नहीं होनी चाहिए.