Adipurush: साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘आदिपुरुष’ 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. एपिक रामायण की सिनेमाई एडप्टेशन को दर्शकों का मिला जुला रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म में कृति और प्रभास की एक्टिंग की तारीफ हो रही है हालांकि खराब वीएफएक्स और डायलॉग के लिए ‘आदिपुरुष’ को ट्रोल भी किया गया है. इन सबके बीच फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया है और इसने कई रिकॉर्ड भी तोड़े हैं.


'आदिपुरुष’ ने रिलीज के तीन दिनों में तोड़े कई रिकॉर्ड
तमाम विवादों में घिरी फिल्म ‘आदिपुरुष’ को सोशल मीडिया पर काफी निगेटिव रिव्यू मिला था. बावजूद इसके ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही है और जमकर कलेक्शन भी कर रही है. इसी के साथ रिलीज के तीन दिन के भीतर ‘आदिपुरुष’ ने कई फिल्मों के रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए हैं.



  • ‘आदिपुरुष’ ने पहले दिन वर्ल्ड वाइड 140 करोड़ की कमाई की थी. इसी के साथ इस फिल्म ने कई बॉलीवुड फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए.

  • ‘आदिपुरुष’ ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर 85 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कलेक्शन करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था.

  • ‘आदिपुरुष’ ने अब शाहरुख खान स्टारर 'पठान' की तीन दिनों की कमाई का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है और बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.

  • ‘आदिपुरुष’ ने रिलीज के तीन दिन में 200 करोड़ रुपयों ये ज्यादा की कमाई की है वहीं पठान ने अपनी रिलीज के शुरुआती तीन दिनों में 166.75 करोड़ का कारोबार किया था.

  • ‘आदिपुरुष’ ने तीन दिनों में वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ की कमाई कर इतिहास रच दिया है

  • ‘आदिपुरुष’ ने पहले दिन शानदार कमाई कर पिछले साल रिलीज हुई रणबीर कपूर स्टारर ‘ब्रह्मास्त्र’ का भी रिकॉर्ड ब्रेक किया था.


ओम राउत के डायरेक्शन में बनी है ‘आदिपुरुष’
ओम  राउत के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘आदिपुरुष’ एपिक रामायण पर बेस्ड है. फिल्म में प्रभास ने भगवान राम का किरदार प्ले किया है वहीं कृति सेनन ने जानकी और सनी सिंह ने लक्ष्मण का रोल निभाया है. फिल्म में सैफ अली खान लंकेश के रोल में नजर आए हैं. इस फिल्म के आने वाले दिनों में कई रिकॉर्ड तोडने की उम्मीद है.


यह भी पढ़ें: Adipurush पर भड़के मुकेश खन्ना, बोले- 'रामायण के साथ ये भयानक मजाक'